Posts

Showing posts from March, 2015

RAHU IN ALL HOUSES IN YOUR HOROSCOPE

राहू अलग अलग भावो मे : प्रथम भाव महत्वकांक्षी, कुलाभिमानी, पिच्छली ३ पेढियो मे कोई कुलदीपक हुआ हो, विवाद मे कुशल, दुष्ट बुध्धिवाला द्वितीय भाव धनप्राप्ति के लिये कुछ भी करने वाला, झूठ बोलने वाला,व्यसनी तृतिया भाव ध्येय के प्रती आत्मसमर्पन, सौतेले भाइ-बहन होने की संभावना, प्रवासी, लडैया, नाये धरम और तत्व का प्रवर्तक,लोक-विलक्षन कार्य करनेवाला,संकट पर विजय प्राप्त करनेवाला चतुर्थ भाव विध्याप्राप्ति मे विध्न, इछित विध्या प्राप्त ना हो,अल्प संतती, धर्म विरोधक,प्रवास मे कष्ट पंचम भाव पिता से बैर, ममा-मौसी से बैर, विध्याप्राप्ति मे बाधा फिरभी विध्या प्राप्त हो,कला, कुशलता, खेती-बाढी, संतान प्राप्ति मे बाधा, कब्ज छ्ठा भाव युध्धप्रेमी, नेत्रुत्व करनेवाला, अतिकामी, स्त्री-लंपट, ननीहाल का सुख कम सप्तम भाव पैसे खने का अरोप लग सकता है, अपनी नजरो के सामने स्वजनो का नाश, किसी कुटुम्बिजन का आपघात से मृ‍त्यु, खर्चिला,लोकनिन्दा अष्टम भाव भागीदारी मे चीटिंग, प्रियजन से वियोग, पत्नी का नाश नवम भाव धर्मविरोधी तत्व वाला, जानबुझ के गलत रस्तो पर चलनेवाला,पितृधन का नाश दशम भाव सार्वजनिक क्षेत्र मे नुकशान, भाई...

KETU IN ALL HOUSES IN YOUR HOROSCOPE

केतु अलग अलग भावो मे : प्रथम भाव बंधुओ से कलेश,वातपीड़ा ,अस्थिर चित्त, चिंतातुर द्वितीय भाव कुटुम्ब से ,मित्र से विरोध, खराबवाणी, धनहानि तृतिया भाव शत्रुनाश ,पराक्रमी,ऐश्वर्य की प्राप्ति,हाथ मे पीड़ा चतुर्थ भाव मातृसुख मे कमी,निंदा करनेवाला,वतन छोड़ना पड़े पंचम भाव सन्तान प्राप्ति मे कष्ट,पेट सम्बंधित ऑपरेशन, मंत्र-तंत्र मे रुचि छ्ठा भाव ननिहाल मे मान-भंग हो, शत्रुनाश ,रोग शीघ्र हो या दूर हो सप्तम भाव जल-भय, वैवाहिक जीवन मे दरार,प्रवासी, वीर्य से सम्बंधित रोग अष्टम भाव गुदा रोग,अकस्मात,ऑपरेशन, विरासत मिलने मे तकलीफ नवम भाव हल्की जाती के लोगो के ध्वारा भाग्योदय,धर्म परिवर्तन,पितृध्वेषि दशम भाव चार पग वाले पशू से घायल हो, पिता से मतभेद,व्यापार के लिये अशुभ, एकादश भाव सभी प्रकार के लाभ प्राप्त हो, तेजस्वी, शास्त्राभ्यास ध्वादश भाव मोक्ष कारक, गुप्तरोग

Benefits Of worshiping Shami Tree

1. If Saturn is creating problem in life then it is good to offer a mustard oil deepak under shami tree. This will give benefit in life. 2. If shani sade sati is going on then also it is good to worship shami tree to get the blessings of shani deva. 3. If any type of land problem is going on then also shami pooja will give benefit. 4. In Maharashtra, North Karnataka, Madhya Pradesh there is a tradition to give shami leaves to the friends, relatives etc for good luck on the auspicious day of Dushera celebration. 5. Shami wood is used in shani pooja. 6. If any one worship shami tree at least on saturday regularly then no doubt the blessings of shani will make the life of person smooth. If the Saturn is in good in horoscope then planting shami tree in West direction of house will give benefit to the person. So worship shami tree, make your life bright with shami, remove hurdles by worshipping shami.

lesson of Chanakya

चाणक्य की सीख चाणक्य एक जंगल में झोपड़ी बनाकर रहते थे। वहां अनेक लोग उनसे परामर्श और ज्ञान प्राप्त करने के लिए आते थे। जिस जंगल में वह रहते थे, वह पत्थरों और कंटीली झाडि़यों से भरा था। चूंकि उस समय प्राय: नंगे पैर रहने का ही चलन था, इसलिए उनके निवास तक पहुंचने में लोगों को अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता था। वहां पहुंचते-पहुंचते लोगों के पांव लहूलुहान हो जाते थे। एक दिन कुछ लोग उस मार्ग से बेहद परेशानियों का सामना कर चाणक्य तक पहुंचे। एक व्यक्ति उनसे निवेदन करते हुए बोला, ‘आपके पास पहुंचने में हम लोगों को बहुत कष्ट हुआ। आप महाराज से कहकर यहां की जमीन को चमड़े से ढकवाने की व्यवस्था करा दें। इससे लोगों को आराम होगा।’ उसकी बात सुनकर चाणक्य मुस्कराते हुए बोले, ‘महाशय, केवल यहीं चमड़ा बिछाने से समस्या हल नहीं होगी। कंटीले व पथरीले पथ तो इस विश्व में अनगिनत हैं। ऐसे में पूरे विश्व में चमड़ा बिछवाना तो असंभव है। हां, यदि आप लोग चमड़े द्वारा अपने पैरों को सुरक्षित कर लें तो अवश्य ही पथरीले पथ व कंटीली झाडि़यों के प्रकोप से बच सकते हैं।’ वह व्यक्ति सिर झुकाकर बोला, ‘हां गुरुजी, मैं अब ऐसा ही कर...

REMEDIES FOR PITRA DOSHA (PITRA DOSHA NIVARAN KE UPAY )

पित्र दोष निवारण के उपाय 1. याद रखे घर के सभी बड़े बुजर्ग को हमेशा प्रेम, सम्मान, और पूर्ण अधिकार दिया जाय , घर के महत्वपूर्ण मसलों पर उनसे सलाह मशविरा करते हुए उनकी राय का भी पूर्ण आदर किया जाय ,प्रतिदिन उनका अभिवादन करते हुए उनका आशीर्वाद लेने, उन्हे पूर्ण रूप से प्रसन्न एवं संतुष्ट रखने से भी निश्चित रूप से पित्र दोष में लाभ मिलता है । 2.अपने ज्ञात अज्ञात पूर्वजो के प्रति ईश्वर उपासना के बाद उनके प्रति कृतज्ञता का भाव रखने उनसे अपनी जाने अनजाने में की गयी भूलों की क्षमा  माँगने से भी पित्र प्रसन्न होते है । 3. सोमवती अमावस्या को दूध की खीर बना, पितरों को अर्पित करने से भी इस दोष में कमी होती है । 4. सोमवती अमावस्या के दिन यदि कोई व्यक्ति पीपल के पेड़ पर मीठा जल मिष्ठान एवं जनेऊ अर्पित करते हुये “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाएं नमः” मंत्र का जाप करते हुए कम से कम सात या 108 परिक्रमा करे तत्पश्चात् अपने अपराधों एवं त्रुटियों के लिये क्षमा मांगे तो पितृ दोष से उत्पन्न समस्त समस्याओं का निवारण हो जाता है। 5.प्रत्येक अमावस्या को गाय को पांच फल भी खिलाने चाहिए। 6. अमावस्या को बबूल के पेड़ पर ...

benefits of drinking water in copper utensils ( tambe ke bartan me pani peene ke fayde)

सुबह उठ कर ताम्बे के बर्तन के पानी पीने के लाभ कहा जाता है कि रात को तांबे के पात्र में पानी रख दें और सुबह इस पानी को पिएं तो अनेक फायदे होते हैं। आयुर्वेद मे ं कहा गया है कि यह पानी शरीर के कई दोषों को शांत करता है। साथ ही, इस पानी से शरीर के जहरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं। रात को इस तरह तांबे के बर्तन में संग्रहित पानी को ताम्रजल के नाम से जाना जाता है। ये ध्यान रखने वाली बात है कि तांबे के बर्तन में कम से कम 8 घंटे तक रखा हुआ पानी ही लाभकारी होता है । जिन लोगों को कफ की समस्या ज्यादा रहती है, उन्हें इस पानी में तुलसी के कुछ पत्ते डाल देने चाहिए। बहुत कम लोग जानते हैं कि तांबे के बर्तन का पानी पीने के बहुत सारे फायदे हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं तांबे के बर्तन में रखे पानी को पीने से होने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में: • स्किन को बनाए स्वस्थ- अधिकतर लोग हेल्दी स्किन के लिए तरह-तरह के कॉस्मेटिक्स का उपयोग करते हैं। वो मानते हैं कि अच्छे कॉस्मेटिक्स यूज करने से त्वचा सुंदर हो जाती है, लेकिन ये सच नहीं है। स्किन पर सबसे अधिक प्रभाव आपकी दिनचर्या और खानपान का पड़ता है। इसीलिए ...

108 names of hindu goddess Maa laxmi

लक्ष्मी जी के इन 108 नामों से बिल्वपत्र को शहद में ङुबाकर होम करने से अतुलनीय संपत्ति की प्राप्ति होती है।   ॐॐ ॐ श्रीलक्ष्म्यष्टोत्तरशत सहस्रनामाव ॐ प्रकृत्यै नमः । ॐ विकृत्यै नमः । ॐ विद्यायै नमः । ॐ सर्वभूतहितप्रदायै नमः । ॐ श्रद्धायै नमः । ॐ विभूत्यै नमः । ॐ सुरभ्यै नमः । ॐ परमात्मिकायै नमः । ॐ वाचे नमः । ॐ पद्मालयायै नमः । ॐ पद्मायै नमः । ॐ शुचये नम । ॐ स्वाहायै नमः । ॐ स्वधायै नमः । ॐ सुधायै नमः । ॐ धन्यायै नमः । ॐ हिरण्मय्यै नमः । ॐ लक्ष्म्यै नमः । ॐ नित्यपुष्टायै नमः । ॐ विभावर्यै नमः । ॐ अदित्यै नमः । ॐ दित्ये नमः । ॐ दीपायै नमः । ॐ वसुधायै नमः । ॐ वसुधारिण्यै नमः । ॐ कमलायै नमः । ॐ कान्तायै नमः । ॐ कामाक्ष्यै नमः । ॐ क्रोधसंभवायै नमः । ॐ अनुग्रहप्रदायै नमः । ॐ बुद्धये नमः । ॐ अनघायै नमः । ॐ हरिवल्लभायै नमः । ॐ अशोकायै नमः । ॐ अमृतायै नमः । ॐ दीप्तायै नमः । ॐ लोकशोकविनाशिन्यै नमः । ॐ धर्मनिलयायै नमः । ॐ करुणायै नमः । ॐ लोकमात्रे नमः । ॐ पद्मप्रियायै नमः । ॐ पद्महस्तायै नमः । ॐ पद्माक्ष्यै नमः । ॐ पद्मसुन्दर्यै नमः । ॐ पद्मोद्भवायै नमः । ॐ पद्ममुख्यै नमः । ॐ पद्मनाभप्र...

SOME VASTU TIPS

हम आप की वास्तु से जुड़ी हुई छोटी छोटी बातो के द्वारा इसका समाधान करने का प्रयास करेंगे — 1- आपने बेड रूम मे कभी भी झुट्टे बर्तन न रखे इस के प्रभाव से घर की महिला का स्वास्थ्य खराब रहता है बेडरूम मे क्लेश रहता है. 2- अपने बेडरूम मे पानी से भरा हुआ बड़ा पात्र न रखे न ही कोई वजन दार कोई वस्तु रखे. इस के प्रभाव से मानसिकता मे भारीपन होगा. अपने बेडरूम मे कभी भी कोई व्यसन न करे मदिरपान तो भूलकर भी न करे इस के प्रभाव से आप की प्रोग्रेस रुकेगी , 3- दो दरवाजे कभी भी आमने सामने नही हो ने चाईए इस के प्रभाव से नेगेटिव उर्जा का प्रवेस जल्दी आता है . 4- इसान कोण को साफ सुथरा रखना चाईए गंदगी तो बिल्कुल नही होनी चाईए यदि आप का इसान कोण ग़लत है तो घर के व्यक्ति परेसन रहेंगे वंस की विर्धी मे भी रुकावते आएगी विवाहिक विलंब होगा इस लिए घर को इसान कोण साफ सुथरा हो ओर हल्का हो देवता का स्थान हो पानी का स्थान हो पितरो का स्थान हो तो लाभ ही लाभ है. 5- इसान कों मे सीढ़ी नही होनी चाईए इस का प्रभाव हमारे जीवन की प्रोग्रेस पर पड़ता है. 6- घर या दुकान के स्वामी को अपने कार्य करने की टेबल ईशान कोण मे लगानी चाईए इस ...

BAD PLANET TRAITS AND REMEDIES

शुक्र दोष के लक्षण:- बिना किसी बीमारी के अंगूठे, त्वचा संबंधी रोगों से परेशानी, राजनीति के क्षेत्र में हानि, प्रेम व दापंत्य संबंधों में अलगाव जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर तनाव. उपाय: मां लक्ष्मी की आराधना करें. [ ऊं श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसिद प्रसिद श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: ] रोज रात में मंत्र का 1 माला जाप करें मां लक्ष्मी को कमल के पुष्पों की माला चढ़ायें मंदिर में आरती पूजा के लिए गाय का घी दान करें 2 किलो आलू में हल्दी या केसर लगाकर गाय को खिलायें च ांदी या मिटटी के बर्तन में शहद भरकर घर की छत पर दबा दें आडू की गुटली में सूरमा भरकर घास वाले स्थान पर दबा दें शुक्रवार के दिन मंदिर में कांसे के बर्तन का दान करें लाल रंग के गाय की सेवा करें, 800 ग्राम जिमीकंद मंदिर में दान करें. शनि दोष के लक्षण: पैतृक संपत्ति की हानि, हमेशा बीमारी से परेशानी मुकदमे के कारण परेशानी बनते हुए काम का बिगड़ जाना. उपाय: भगवान भैरव की आराधना करें [ ऊं प्रां प्रीं प्रौं शं शनिश्चराय नम: ] मंत्र का 1 माला जाप करें शनिदेव का 1 किलो सरसों के तेल से अभिषेक करें सिर पर काला तेल लगाने से परहेज...

SLEEPING HOUSE ACCORDING TO LAL KITAB

लाल किताब के अनुसार जिस घर में कोई ग्रह न हो तथा जिस घर पर किसी ग्रह की नज़र नहीं पड़ती हो उसे सोया हुआ घर माना जाता है. लाल किताब का मानना है जो घर सोया (Lal Kitab Sleepy Planets) होता है उस घ्रर से सम्बन्धित फल तब तक प्राप्त नहीं होता है जबतक कि वह घर जागता नहीं है. लाल किताब में सोये हुए घरों को जगाने के लिए कई उपाय (Lal Kitab Remedies) बताए गये हैं. जिन लोगों की कुण्डली में प्रथम भाव सोया हुआ हो उन्हें इस घर को जगाने के लिए मंगल का उपाय करना चाहिए. मंगल का उपाय करने के लि ए मंगलवार का व्रत करना चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान जी को लडुडुओं का प्रसाद चढ़ाकर बांटना चाहिए. मूंगा धारण करने से भी प्रथम भाव जागता है. अगर दूसरा घर सोया हुआ हो तो चन्द्रमा का उपाय शुभ फल प्रदान करता है. चन्द्र के उपाय के लिए चांदी धारण करना चाहिए. माता की सेवा करनी चाहिए एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए. मोती धारण करने से भी लाभ मिलता है. तीसरे घर को जगाने के लिए बुध का उपाय करना लाभ देता है. बुध के उपाय हेतु दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए. बुधवार के दिन गाय को चारा देना चाहिए. लाल किताब के अनुसार किसी व...

THREE THINGS

तीन बातें--- तीन बातें कभी न भूलें - प्रतिज्ञा करके, क़र्ज़ लेकर और विश्वास देकर। - महावीर तीन बातें करो - उत्तम के साथ संगीत, विद्वान् के साथ वार्तालाप और सहृदय के साथ मैत्री। - विनोबा तीन अनमोल वचन - धन गया तो कुछ नहीं गया, स्वास्थ्य गया तो कुछ गया और चरित्र गया तो सब गया। - अंग्रेजी कहावत तीन से घृणा न करो - रोगी से, दुखी से और निम्न जाती से। - मुहम्मद साहब तीन के आंसू पवित्र होते हैं - प्रेम के, करुना के और सहानुभूति के। - बुद्ध तीन बातें सुखी जीवन के लिए- अतीत की चिंता मत करो, भविष्य का विश्वास न करो और वर्तमान को व्यर्थ मत जाने दो। तीन चीज़ें किसी का इन्तजार नहीं करती - समय, मौत, ग्राहक। तीन चीज़ें जीवन में एक बार मिलती है - मां, बांप, और जवानी। तीन चीज़ें पर्दे योग्य है - धन, स्त्री और भोजन। तीन चीजों से सदा सावधान रहिए - बुरी संगत, परस्त्री और निन्दा। तीन चीजों में मन लगाने से उन्नति होती है - ईश्वर, परिश्रम और विद्या। तीन चीजों को कभी छोटी ना समझे - बीमारी, कर्जा, शत्रु। तीनों चीजों को हमेशा वश में रखो - मन, काम और लोभ। तीन चीज़ें निकलने पर वापिस नहीं आती - तीर कमान से, बात जु...

REMEDY FOR INAUSPICIOUS JUPITER OR GURU

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु यानी बृहस्पति ग्रह शिक्षा का कारक होता है। जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में होता है वह उच्च शिक्षित होता है और जिसकी कुंडली में गुरु अशुभ होता है उसकी शिक्षा में बहुत बाधाएं आती हैं। इसके अलावा उसे जीवन भर मानसिक चिंता, आर्थिक हानि तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी रहती हैं।  यदि आपकी कुंडली में भी गुरु अशुभ है तो नीचे लिखे टोटके करें- 1- भोजन में केसर का प्रयोग करें और स्नान के बाद रोज नाभि तथा मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं। 2- साधु, ब ्राह्मण एवं पीपल के वृक्ष की पूजा करें। 3- गुरुवार को स्नान के जल में नागरमोथा नामक वनस्पति डालकर स्नान करें। 4- पीले रंग के फूलों के पौधे अपने घर में लगाएं और पीला रंग उपहार में दें। 5- गुरुवार के दिन केले के दो पौधे विष्णु भगवान के मंदिर में लगाएं। 6- गुरुवार के दिन साबूत मूंग मंदिर में दान करें और 12 वर्ष से छोटी कन्याओं के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लें। 7- शुभ मुहूर्त में चांदी का बर्तन अपने घर की भूमि में दबाएं और साधु संतों का अपमान नहीं करें। 8- जिस पलंग पर आप सोते हैं, उसके चारों कोनों में सोने की...

Remedies according to Mahadasha

अनुकूल ग्रह की महादशा मे उपाय मंत्रोच्चार या पूजन होता है : 1.चंद्र ग्रह की महादशा : सोमवार को शिव भगवान की पूजा करें- शिवलिंग पर कच्चा दूध एवं दहीं, धतुरा अर्पित करें। . कपूर . शिव पंचायतनसे पूजन करें। 2.मंगल ग्रह की महादशा : मंगलवार को हनुमान जी पूजा करें। दीपक लगाने के साथ ही अगरबत्ती, पुष्प आदि अर्पित करतथा सिंदूर, चमेली का तेल चढ़ाएं। मंत्र- ऊँ रामदूताय नम:, ऊँ पवन पुत्राय नम: । हनुमान चालीसा का पाठ करें। 3. बुध ग्रह की महादशा : बुधवार को गणेश भगवान की पूजा विधि-विधान से  करें।  4.गुरू ग्रह की महादशा : बृहस्पतिवार को बृहस्पति देव की पूजा विधि-विधान से करें। बृहस्पति देव विद्या, धन, और संतान की कृपा करने वाले देवता है। अपने शरीर अंग नाभि और मस्तक पर केसर तिलक लगाना चाहिए और भोजन में भी केसर का प्रयोग करें। गुरू मंत्रों, विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ व जप करें या फिर कराएं। साधु, ब्राह्मण और पीपल के पेड़ की पूजा करें। पीपल की जड़ में जल, चने की दाल और पीले रंग की मिठाई चढ़ाएं। पीले रंग के धागे में गुरूवार के दिन 5 मुखी रूद्राक्ष धारण करें। 5.शुक्र ग्रह की महादशा : ज्योतिष शास्त्र...

when venus is good/bad in your horoscope

 जिस व्यक्ति का शुक्र खराब होगा उसकी urine habits ठीक नहीं होंगी , या तो उसे urine आएगी ही नहीं या फिर वो बार बार जाएगा , खराब शुक्र हमारी kidney पर असर डालता है और उसी की वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है | * हाथ पर अगर शुक्र का हिस्सा ज्यादा उठा हुआ होकर हाथ से बाहर निकल रहा है , तो इसका मतलब है की शुगर की समस्या शुक्र के कारण हो सकती है | * खराब शुक्र में bed wetting जैसी समस्या आती है , और urine के pressure को संभाल नहीं पाते | खराब शुक्र वाले व्यक्ति को दूध या छेने की मिठाइयां बहुत भाएंगी , मीठा खाने को मन करता रहेगा , और हार थक कर कुछ मीठा नहीं मिलेगा तो चीनी ही खा लेंगे | * शुक्र का पर्वत ज्यादा उठा हुआ होना अच्छे शुक्र की निशानी मानी जाती है , ऐसे लोग बहुत talented और creative होते है , अच्छे कलाकार , मधुर वाणी , सुंदर आँखें , चेहरे पर अजीब सा आकर्षण तो देता ही है पर साथ में शुगर जैसी बीमारी भी दे सकता है | —

REMEDY FOR WEAK SUN

रविवार सूर्य देव की उपासना का विशेष दिन है। कुण्डली में सूर्य का अच्छा या बुरा असर बुद्धि पर भी होता है। साथ ही, सूर्य की शुभ स्थिति समाज में मान-सम्मान भी दिलवाती है। यदि आप भी सूर्य से शुभ फल पाना चाहते हैं तो यहां बताए जा रहे उपाय रविवार को कर सकते हैं... - सुबह स्नान के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करें। इसके लिए तांबे के लोटे में जल भरे, इसमें चावल, फूल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें। - जल अर्पित करने के बाद सूर्य मंत्र स्तुति का पाठ करें। इस पाठ के साथ शक्ति, बुद्धि, स्वास्थ ्य और सम्मान की कामना से करें। सूर्य मंत्र स्तुति नमामि देवदेवशं भूतभावनमव्ययम्। दिवाकरं रविं भानुं मार्तण्डं भास्करं भगम्।। इन्दं विष्णुं हरिं हंसमर्कं लोकगुरुं विभुम्। त्रिनेत्रं त्र्यक्षरं त्र्यङ्गं त्रिमूर्तिं त्रिगतिं शुभम्।। - इस प्रकार सूर्य की आराधना करने के बाद धूप, दीप से सूर्य देव का पूजन करें।

REMEDIES FOR WEALTH AND ALL PROSPERITY ON THIS HOLI

महालक्ष्मी पूजा का उपाय जो होली की रात कर सकते हैं --------------------------------------------- ----------------- इस सप्ताह गुरुवार, 5 मार्च 2015 की रात में होलिका दहन होगा, इस रात को पूजन कर्म और ज्योतिष के उपाय करने के लिए श्रेष्ठ माना गया है। यहां जानिए होली पर कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं............. == महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय :-- होली की रात देवी महालक्ष्मी सहित इष्ट देवी- देवताओं की विधिवत पूजा की जाती है। साथ ही, महालक्ष्मी मंत्र का जप करें। मंत्र जप 108 बार या 1008 बार किया जा सकता है। मंत्र जप के लिए कमल के गट्टे की माला उपयोग करना चाहिए। मंत्र: 1. ऊँ श्रीं महालक्ष्म्यै नम: - पूजन से पहले नहाकर व साफ वस्त्र पहनें। इसके बाद मां लक्ष्मी की पूजा करें। - महालक्ष्मी को कमल का फूल, चंदन, केसर, पीला वस्त्र, इत्र व मिठाई अर्पित करें। - इसके बाद शांत एवं पवित्र स्थान पर कुश का आसन बिछाएं। आसन पर बैठकर कमल गट्टे की माला से मंत्र का जप करें। - होली के बाद हर शुक्रवार महालक्ष्मी का विशेष पूजन और इस मंत्र का जप करते रहना चाहिए। ====कुंडली के दोषों के कारण विवाह में...

Remedies from SHIV PURANA

शिवपुराण में बताया गया है कि भगवान शिव की कृपा से जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं, क्योंकि इस सृष्टि की रचना शिवजी की इच्छा मात्र से ब्रह्माजी द्वारा की गई है और भगवान विष्णु पालनकर्ता हैं। शिवजी की कृपा प्राप्त करने के लिए कई उपाय बताए गए हैं, यहां जानिए उन्हीं उपायों में कुछ उपाय... 1. रोज सुबह या विशेष मुहूर्त में स्नान के बाद शिवलिंग पर सफेद चंदन का त्रिपुण्ड्र बनाएं। इसके बाद बिल्वपत्र, धतूरा या आंकड़े के फूल अर्पित करें। चावल चढ़ाएं। साथ ही, इस मंत्र का जप करें... मंत्र- ऊँ नम: शम्भवाय च मयो भवाय च नम: शङ्कराय च मयस्कराय च नम: शिवाय च शिवतराय च। 2. सोमवार को सुबह जल्दी उठें और नित्यकर्मों से निवृत्त होकर ये उपाय करें। किसी शिव मंदिर जाएं और जल में दूध और सफेद चंदन मिलाएं। इसके बाद शिवलिंग को इस जल से स्नान कराएं। शिवजी को स्नान करवाते समय ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जपर करें। 3. गाय का दूध शिवलिंग पर अर्पित करें। इस दौरान ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जप करें। 4. सोमवार या किसी भी श्रेष्ठ मुहूर्त में शिवलिंग के सामने सफेद आसन पर बैठकर चंद्र मंत्र 'ऊँ सों सोमाय नम:' का जप करें। मंत...

DIWALI REMEDIES FOR WEALTH

दीपावली की रात इन आठ जगहों पर दीपक अवश्य लगाना चाहिए... 1. पीपल के पेड़ के नीचे दीपावली की रात एक दीपक जलाकर रखकर वापस उसी पांवों घर लौट आएं। दीपक को पेड के नीचे रखने के बाद पीछे मुडक़र नहीं देखना चाहिए। अगर ऐसा करते है तो आपकी धन से सम्बन्धित परेशानी दूर हो सकती है। 2. यदि संभव हो सके तो दिवाली की रात के वक्त किसी श्मशान घाट में दीपक लगाएं। यदि यह संभव ना हो तो किसी बिल्कुल शांत क्षेंत्र में स्थित मंदिर में दीपक लगा सकते हैं। 3. धन प्राप्ति की कामना करने वाले को अपने घर के मुख्य दरवाजें के दोनों ओर दीपक लगाना चाहिए। 4. अपने घर के नजदीकी वाले चौराहे पर रात के वक्त दीपक लगाना चाहिए। ऐसा करने पर धन से जुड़ी सभी समस्याओं का अन्त होता है। 5. अपने घर के पूजा स्थल में दीपक लगाए, जो पूरी रातभर जलना चाहिए तथा वह बुझना नहीं चाहिए। ऐसा करने पर महालक्ष्मी खुश होती हैं। 6. किसी बिल्व पत्र के पेड़ के नीचे दीपावली की शाम दीपक लगाएं। बिल्व पत्र भगवान शिव का प्रिय वृक्ष है। अत: यहां दीपक लगाने पर शिव की कृपा प्राप्ति होती है। 7. अपने घर के नजदीक जो भी मंदिर हो वहां रात के समय दीपक जरूर लगाएं। इससे सभी...

HNS VEDIC ASTROLOGY: YOGA RESPONSIBLE FOR DELAY IN MARRIAGE

HNS VEDIC ASTROLOGY: YOGA RESPONSIBLE FOR DELAY IN MARRIAGE

YOGA RESPONSIBLE FOR DELAY IN MARRIAGE

विवाह-विलंब-योग.... 1. शनि सप्तम स्थान में भले ही स्वग्रही हो परंतु सूर्य से सप्तम होने से विवाह में बाधा आयेगी । 2. शनि, सूर्य संयुक्त रूप से लग्न में हो तब भी विवाह में बाधा आयेगी । 3. शनि लग्न में और चंद्र सप्तम में हो तो भी विवाह में पर्याप्त विलंब होगा । 4. मकर, लग्न में शनि और चंद्र स्वग्रही होकर भी विवाह में विलम्ब करवाते हैं । 5. यदि, शनि का प्रभाव - सप्तम, सप्तमेश और शुक्र पर एकसाथ पड़ रहा हो तो भी विवाह में विलंब होगा । 6. शुक्र और चंद्र का 'षडाष्टक' योग भी विवाह विलम्ब से करवाता है । 7. सूर्य और चंद्र के बीच में अगर कर्क अथवा सिंह राशि का शुक्र आ जाये तो भी विवाह में विलंब हो जाता है । 8. शुक्र अगर सूर्य से 43 अंशों से अधिक दूरी पर हो तो भी विवाह में विलंब होता है । 9. लग्न और शुक्र, बंध्या राशिगत हो- जैसे मिथुन, कन्या, सिंह और धनु में - तब भी विवाह में विलंब होता है । 10. मंगल और शनि - शुक्र और चंद्र, से सप्तम हो तो भी विवाह में विलंब होगा । अगले भाग में जारी......... नोट :- गुरु अगर स्वयं विलंबकारी योग ना बना रहा हो और उसकी दृष्टी विवाह कारक ग्रहों अथवा भावों पर पड़ ...

WHEN KETU IS WEAK IN YOUR HOROSCOPE

● केतु अगर निर्बल हो तो व्यक्ति शंकाओं से घिरा रहता है और भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर होता है ।  ● रेंगने वाले कीड़े और जंतुओं से उसे डर लगता है । ऐसा व्यक्ति आंतरिक और ना समझ में आने वाली बिमारियों से जूझता है । ● इसके विपरीत केतु अगर बलवान हो तो व्यक्ति भावनात्मक संबंधो को प्राथमिकता देता है लेकिन वो कमजोर नहीं होता है । दुसरे के दिल की बात समझ लेता है सच्चे मन से रिश्ते निभाता है । ● ऐसे व्यक्ति को केमिकल अथवा विभिन्न रसों की जानकारी होती है, चाहे वो इस क्षेत्र में कार्यरत हो अथवा नहीं । ● ऐसा व्यक्ति अगर योग अथवा अध्यात्म के क्षेत्र में हो तो अवश्य ही 'आत्मसाक्षात्कार' कर लेता है । उसका मन साफ़ होता है ।

WHEN MARS IS WEAK IN YOUR HOROSCOPE

मंगल अगर निर्बल हो तो व्यक्ति सुस्त होता है उसमे चुस्ती-फुर्ती नहीं होती । उसकी मासपेशिया ढीली ढाली होती है उसकी तर्क-शक्ति उसे ही धोखा दे देती है ।  चोरी के कामों से उसका रिश्ता होता है और वो ऐसे कामों से बदनाम होता है ।  अपने से छोटी उम्र के लोग उसका कहा नहीं मानते ।  कुछ पुरुष मोटी मूछें रख लेते हैं । इसके विपरीत अगर मंगल बलवान हो तो व्यक्ति शक्ति संचालन के कार्यों से जुड़ता है । वो वीर्यवान और कसे हुए शरीर का बलशाली पुरुष दीखता  है । मीठा खाना उसे विशेष प्रिय होता है ।  उसका आज्ञाकारी छोटा भाई होता है और वो खुद खतरा उठाने से नहीं घबराता है ।  

11 BENEFITS OF WORD AUM

ॐ के 11 शारीरिक लाभ: ॐ , ओउम् तीन अक्षरों से बना है। अ उ म् । "अ" का अर्थ है उत्पन्न होना, "उ" का तात्पर्य है उठना, उड़ना अर्थात् विकास, "म" का मतलब है मौन हो जाना अर्थात् "ब्रह्मलीन" हो जाना। ॐ सम्पूर्ण ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति और पूरी सृष्टि का द्योतक है। ॐ का उच्चारण शारीरिक लाभ प्रदान करता है। जानीए ॐ कैसे है स्वास्थ्यवर्द्धक और अपनाएं आरोग्य के लिए ॐ के उच्चारण का मार्ग... 1. ॐ और थायराॅयडः- ॐ का उच्‍चारण करने से गले में कंपन पैदा होती है जो थायरायड ग्रंथि पर सकारात्मक प्रभाव डालता है। 2. ॐ और घबराहटः- अगर आपको घबराहट या अधीरता होती है तो ॐ के उच्चारण से उत्तम कुछ भी नहीं। 3. ॐ और तनावः- यह शरीर के विषैले तत्त्वों को दूर करता है, अर्थात तनाव के कारण पैदा होने वाले द्रव्यों पर नियंत्रण करता है। 4. ॐ और खून का प्रवाहः- यह हृदय और ख़ून के प्रवाह को संतुलित रखता है। 5. ॐ और पाचनः- ॐ के उच्चारण से पाचन शक्ति तेज़ होती है। 6. ॐ लाए स्फूर्तिः- इससे शरीर में फिर से युवावस्था वाली स्फूर्ति का संचार होता है। 7. ॐ और थकान:- थकान से बचाने के लिए इससे उत्त...

WHEN MERCURY IS WEAK IN YOUR HOROSCOPE

बुध अगर निर्बल हो तो व्यक्ति का हाजमा ख़राब रहता है । रिश्ते निभाए नहीं जाते, मित्र धोखा देते हैं याँ फिर होते ही नहीं है । मामा को जानलेवा बिमारी होती है याँ फिर मामा ही नहीं होता है ।  बुआ और छोटी बहिन के लिये व्यक्ति परेशानी का कारण बनता है । क्रोध और कानूनी पचड़े व्यक्ति के खुद के लिये परेशानी का कारण बनते है ।  आक्सीजन की कमी से होने वाली बीमारियाँ परेशान करती है । इसके विपरीत बुध अगर बलवान हो तो व्यक्ति तुरंत निर्णय लेने का माहिर होता है ।  अप नी बुद्धिमानी से आय के साधन जुटाता है । धर्मं में विश्वास रखता है, और वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करता है । लंबे समय तक वो युवा बना रहता है और हँसमुख होता है ।

WHEN VENUS IS WEAK IN YOUR HOROSCOPE

शुक्र अगर निर्बल हो तो लोग खट्टा ज्यादा खाते हैं ।  विशेषयता इससे स्त्रियों की प्रजनन क्षमता दोषपूर्ण हो जाती है ।  पुरुष ऐसे में दाड़ी बढा लेते हैं । प्रेम में पड़े लोगों को कटु अनुभव होते हैं ।  thyroid और मधुमेह जैसी बीमारियाँ शुक्र के निर्बल होने से ही होती है । और शुक्र बलवान हो तो व्यक्ति संजीवनी शक्ति से युक्त हो जाता है । क्योंकि शुक्र संजीवनी शक्ति से युक्त गृह है । ऐसे में किसी भी बिमारी का सामना करने की क्षमता व्यक्ति में होती है । व्यक्ति वि शेष रूप से आकर्षक हो जाता है । स्त्रियों के नैन-नक्श विशेष तीखे हो जाते हैं ।  बलवान शुक्र वाली स्त्रियाँ विशेष सुन्दर होती है । उनकी नाक, आँखें तीखी और चेहरा कसा हुआ होता है ।  फिल्म इंडस्ट्री का स्वामी शुक्र माना जाता है । इसलिये फिल्म इंडस्ट्री में जिस किसी का शुक्र बलवान होगा वही व्यक्ति इसमें कामयाब होता है ।   बलवान शुक्र से ही बहुचर्चित 'मालव्य-योग' बनता है । जिससे व्यक्ति युवा अवस्था में ही धनवान बन जाता है ।

USE OF MILK AND TURMERIC

हल्दी वाला दूध - रात को सोते समय देशी गाय के गर्म दूध में एक चम्मच देशी गाय का घी और चुटकी भर हल्दी डालें . चम्मच से खूब मिलाकर कर खड़े खड़े पियें.  - इससे त्रिदो ष शांत होते है. - संधिवात यानी अर्थ्राईटिस में बहुत लाभकारी है. - किसी भी प्रकार के ज्वर की स्थिति में , सर्दी खांसी में लाभकारी है. - हल्दी एंटी माइक्रोबियल है इसलिए इसे गर्म दूध के साथ लेने से दमा, ब्रोंकाइटिस, फेफड़ों में कफ और साइनस जैसी समस्याओं में आराम होता है. यह बैक्टीरियल और वायरल संक्रमणों से लड़ने में मदद करती है. - वजन घटाने में फायदेमंद गर्म दूध के साथ हल्दी के सेवन से शरीर में जमा चर्बी घटती है. इसमें मौजूद कैल्शियम और मिनिरल्स सेहतमंद तरीके से वजन घटाने में सहायक हैं। - अच्छी नींद के लिए हल्दी में अमीनो एसिड है इसलिए दूध के साथ इसके सेवन के बाद नींद गहरी आती है.अनिद्रा की दिक्कत हो तो सोने से आधे घंटे पहले गर्म दूध के साथ हल्दी का सेवन करें. - दर्द से आराम हल्दी वाले दूध के सेवन से गठिया से लेकर कान दर्द जैसी कई समस्याओं में आराम मिलता है. इससे शरीर का रक्त संचार बढ़ जाता है जिससे दर्द में तेजी से आराम होता ...

Some random questions and answers about real purpose of life

Qus→ जीवन का उद्देश्य क्या है ? Ans→ जीवन का उद्देश्य उसी चेतना को जानना है - जो जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है। उसे जानना ही मोक्ष है..!! Qus→ जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त कौन है ? Ans→ जिसने स्वयं को, उस आत्मा को जान लिया - वह जन्म और मरण के बन्धन से मुक्त है..!! Qus→संसार में दुःख क्यों है ? Ans→लालच, स्वार्थ और भय ही संसार के दुःख का मुख्य कारण हैं..!! Qus→ ईश्वर ने दुःख की रचना क्यों की ? Ans→ ईश्वर ने संसार की रचना की और मनुष्य ने अपने विचार और कर्मों से दुःख और सुख की रचना की..!! Qus→ क्या ईश्वर है ? कौन है वे ? क्या रुप है उनका ? क्या वह स्त्री है या पुरुष ? Ans→ कारण के बिना कार्य नहीं। यह संसार उस कारण के अस्तित्व का प्रमाण है। तुम हो, इसलिए वे भी है - उस महान कारण को ही आध्यात्म में 'ईश्वर' कहा गया है। वह न स्त्री है और ना ही पुरुष..!! Qus→ भाग्य क्या है ? Ans→हर क्रिया, हर कार्य का एक परिणाम है। परिणाम अच्छा भी हो सकता है, बुरा भी हो सकता है। यह परिणाम ही भाग्य है तथा आज का प्रयत्न ही कल का भाग्य है..!! Qus→ इस जगत में सबसे बड़ा आश्चर्य क्या है ? Ans→ रोज़ हजारों...

moon's daily transit effects with respect to birth time moon in your horoscope

गोचर में चन्द्र जन्मकालीन चन्द्र से 1,3,6,7,10,11 वें स्थान पर गोचर वश भ्रमण करने पर चंद्रमा शुभ फल प्रदान करता है | जन्मकालीन चन्द्र से प्रथम स्थान पर चन्द्र का गोचर सुख आनंद ,उत्तम भोजन ,वस्त्र , अच्छा स्वास्थ्य व उपहार प्राप्ति करता है | दूसरे स्थान पर चन्द्र का गोचर नेत्र दोष ,विद्या हानि ,परिवार में मतभेद ,कुभोजन व असफलता दिलाता है | तीसरे स्थान पर चन्द्र का गोचर धन लाभ, शुभ समाचार प्राप्ति कराता है मन प्रसन्न रहता है भाग्य अनुकूल रहता है| चौथे स्थान पर चन्द्र का गोचर स्वजनों से विवाद ,सुख हीनता ,छाती में कफ विकार ,जल से भय करता है | पांचवें स्थान पर चन्द्र का गोचर मन में अशांति ,उदर विकार,संतान कष्ट ,विद्या में असफलता करता है | छ्टे स्थान पर चन्द्र का गोचर धन लाभ ,उत्तम स्वास्थ्य ,शत्रु पराजय ,मातुल पक्ष से लाभ करता है सातवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से काम सुख ,यात्रा ,व्यापार में लाभ ,शीतल पेय ,आर्थिक लाभ होता है | आठवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से कफ रोग ,विवाद ,मानसिक कष्ट ,पाचन हीनता व् जल से भय होता है | नवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से संतान कष्ट ,भाग्य की विपरीतता ,सरकार की ...

NAKSHATRA AND THEIR LORD PLANETS (for beginners)

Image
here you can learn and remember nakshatras and their lord planets names :-

EFFECTS OF VENUS IN ALL HOUSES ACCORDING TO VEDIC ASTROLOGY

 1. Venus - In the first house Venus gives all comforts of married life in the signs of Cancer, Libra, Taurus, or Pisces. It also gives a glow to the person’s face in terms of beauty.  2. Venus - This is a very good place for people who are born with the silver spoon in their mouth. This not only gives family wealth and comfort, but also luxurious life all throughout life with a beautiful partner. Venus in the 2nd house also gives rise to most diamond jewelers or gems dealers. 3. Venus - Venus in the 3rd house gives love for fashion, cinema, media and acting, just like the 5th house, but here the person takes his or her profession seriously, where in the 5th house it comes naturally to the native so they are able to relax a bit more. This placement also gives more female siblings than male ones.  4. Venus - This is one of the best positions for Venus, as Venus gives not only cars, houses and lots of assets, it also gives peace in the home environment, even if the family w...

HINDU GOD SHRI RAMA's VEDIC HOROSCOPE

Image
भगवान श्री रामचन्द्र जी की कुंडली की विशेषता :- भगवन श्री की कुंडली की निम्न विशेषता है - १. गजकेसरी योग  २. गुरु , उच्च राशि का  ३. चन्द्रमा स्व राशि का लग्न में  ४. शनि उच्च राशि का चतुर्थ भाव में ५. मंगल उच्च राशि का ७ वे भाव में ६. शुक्र ९ भाव भाग्य में उच्च राशि मीन का ७. सूर्य १० भाव में उच्च राशि का कुंडली का विश्लेषण - जिस जातक की कुंडली में लग्न का स्वामी लग्न में होता है तो, वह जातक आकर्षक व्यक्तित्व का स्वामी होकर जीवन में भाग्यवान होकर जीवन में उच्च स्थान पाता है। साथ ही उच्च के गुरु के प्रभाव से जातक में अद्वितीय आकर्षण पैदा हो जाता है। किन्तु इसी गुरु नीच दृष्टि से जातक को दाम्पत्य जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही राहु की ५ वी दृष्टि भी दाम्पत्य जीवन में परेशानी पैदा कर रही है। जब कोई ग्रह उच्च राशि का चतुर्थ भाव में होतो , वह जातक जनता में बहुत लोकप्रिय होता है किन्तु पिता के भाव पर नीच दृष्टि से पिता के सुख में कमी पैदा कर देता है। ७ वे भाव में उच्च का मंगल है , किन्तु नीच दृष्टि लग्न पर होने , कुछ ना कुछ कष्ट बना रहता है. १० वे भाव उच्च क...