SOME VASTU TIPS

हम आप की वास्तु से जुड़ी हुई छोटी छोटी बातो के द्वारा इसका समाधान करने का प्रयास करेंगे —
1- आपने बेड रूम मे कभी भी झुट्टे बर्तन न रखे इस के प्रभाव से घर की महिला का स्वास्थ्य खराब रहता है बेडरूम मे क्लेश रहता है.
2- अपने बेडरूम मे पानी से भरा हुआ बड़ा पात्र न रखे न ही कोई वजन दार कोई वस्तु रखे. इस के प्रभाव से मानसिकता मे भारीपन होगा. अपने बेडरूम मे कभी भी कोई व्यसन न करे मदिरपान तो भूलकर भी न करे इस के प्रभाव से आप की प्रोग्रेस रुकेगी ,
3- दो दरवाजे कभी भी आमने सामने नही होने चाईए इस के प्रभाव से नेगेटिव उर्जा का प्रवेस जल्दी आता है .
4- इसान कोण को साफ सुथरा रखना चाईए गंदगी तो बिल्कुल नही होनी चाईए यदि आप का इसान कोण ग़लत है तो घर के व्यक्ति परेसन रहेंगे वंस की विर्धी मे भी रुकावते आएगी विवाहिक विलंब होगा इस लिए घर को इसान कोण साफ सुथरा हो ओर हल्का हो देवता का स्थान हो पानी का स्थान हो पितरो का स्थान हो तो लाभ ही लाभ है.
5- इसान कों मे सीढ़ी नही होनी चाईए इस का प्रभाव हमारे जीवन की प्रोग्रेस पर पड़ता है.
6- घर या दुकान के स्वामी को अपने कार्य करने की टेबल ईशान कोण मे लगानी चाईए इस के प्रभाव से मानसिकता मे पॉजिटिवता रहती है.
7- कोई भी मेडिसन ईशान कोण मे ही रखनी चाईए ओर लेते समय मुख भी इसी ओर होने से मेडिसन जल्दी असर करती है रोगी जल्दी स्वस्थ्य होता है.
8- यदि कोई व्यक्ति काफ़ी समय से बीमार है तो उस को नेरत्य कोण मे सुलाना चाईए साथ ही ईशान कोण मे जल रख कर पिलाना चाईए इस से रोगी जल्दी स्वस्थ्य होगा.
9- यदि आप के कोई कोर्ट का कैश चल रहा है तो कैश के कागजात ईशान कोण मे यदि आप का मंदिर है तो उस मे कागजात रखने से आप को सफलता मिलेगी.
10- इशान कोण मे हमेशा देवताओ का ही चित्र लगाना चाईए घर मे या दुकान मे कही भी युध , रोता हुआ व्यक्ति, जादू टोना का चित्र नही लगाना चाईए इस के प्रभाव से आप के आस पास का वातवर्ण दूषित होगा|

Comments

Popular posts from this blog

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)