Posts

Showing posts with the label SPRITUALITY

What are some of the most important things that we should be informed about in life?

When I was growing up, the friends I hung out with were trash talkers. The books I read was trash fiction. I was stupid and followed what each of them said blindly. So I got all my life lessons from doing stupid stuff, and falling flat on my face. My friends and I made plans like robbing a video store (genius, right?) to make more money. We even organized a reunion of old class fellows to get the hot chicks in our college to like us (they obviously didn’t). Our other ‘genius’ plans were equally harebrained. Thankfully we never got in serious trouble, since most of our plans died before the end of the night. I can tell you though that in my short time on this blue dot, I’ve picked up a few things. These are what I’ll share with you today. It won’t be the ‘endall’ for things you should know about life, but it will be enough to keep you from falling on your face. How Did I Pick Up These Life Lessons? By analyzing the things I screwed up in my own life. By observing other people falling on...

who is ahead in this race : your dreams or you

The whole journey of life is a process of catching up with something that was never there in the first place. What you are trying to reach always seems to be just out of reach. Very few among you can really understand this. Take a few moments to reflect on the dreams of your childhood. What did you really want when you were a child? What were your dreams about? What filled your young imaginations? Did any of those dreams ever come true? There is a part of you that clearly knows the answer to this question and it is of course not your mind. Life always seems to be a step ahead of you isn’t it? You desire for something with all your heart and put in the necessary effort to attain it. And from the very moment of attaining it, you start losing interest in it. It doesn’t matter how small or big your dreams are, they are always just beyond your reach. This doesn’t mean that dreams don’t come true. In fact it is only your strongest dreams and desires that become your reality. And yet it is th...

लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके ( some occult methods for wealth )

दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एन्टी क्लाॅक वाइज घूमा कर उमसें अपनी कल्पना से ईश्वर की प्रार्थना से धन की बरकत के बारे में सोचें और फिर उसे अपने पर्स में छिड़क लें। बची हुई दालचीनी पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें और हर दूसरे तीसरे दिन यही क्रिया दोहरायें। आपका पर्स ईश्वर की कृपा से भरा रहेगा। एक साबुत दालचीनी का रोल ले लें। उसके अंदर कोई भी एक नोट रोल करके डाल दें तथा उसके ऊपर से 3 बार मौली लपेटकर गांठ लगा दें तथा ईश्वर से प्रार्थना करें कि आपके कार्यालय या घर में धन की कमी न रहे। ऐसा करने के बाद उसे कार्यालय या घर के बाहर लटका दें। इसे पर्स या धन स्थान में भी रख सकते हैं। ये टोटका आपको गुरुवार को करना है। साबुत सूखा धनिया शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार अथवा गुरुवार को एक मिट्टी के बर्तन में इक्कीस रुपये के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डालें फिर धनिया डालकर हल्के हाथ से मिक्स कर दें और थोड़ा सा पानी डाल दें। ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और रोज थोड़ा पानी डालें। जब धनिया उसमें से पूरी तरह निकल आये तब उसे तोड़कर उपयोग में ले आएं तथा सिक्के निकाल कर ला...

पारद के कुछ अचूक उपाय (some remedies with parad stone )

पारद के कुछ अचूक उपायों का विवरण निम्नलिखित है, जिन्हें आप स्वयं प्रयोग कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं: 1. अगर आप अध्यात्म पथ पर आगे बढ़ना चाहते हों, योग और ध्यान में आपका मन लगता हो और मोक्ष के प्राप्ति की इच्छा हो तो आपको पारे से बने शिवलिंग की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति भी हो जाती है। 2. अगर आपको जीवन में कष्टों से मुक्ति नहीं मिल रही हो, बीमारियों से आप ग्रस्त रहते हों, लोग आपसे विश्वासघात कर देते हों, बड़ी-बड़ी बीमारियों से ग्रस्त हों तो पारद के शिवलिंग को यथाविधि शिव परिवार के साथ पूजन करें। ऐसा करने से आपकी समस्त परेशानियां ख़त्म हो जाएंगी और बड़ी से बड़ी बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाएगी। 3. अगर आपको धन सम्पदा की कमी बनी रहती है तो आपको पारे से बने हुए लक्ष्मी और गणपति को पूजा स्थान में स्थापित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जहां पारे का वास होता है वहां माँ लक्ष्मी का भी वास हमेशा रहता है। उनकी उपस्थिति मात्र से ही घर में धन लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है। 4. अगर आपके घर में हमेशा अशांति, क्लेश आदि बना रहता हो, अगर आप को नींद ठीक से नहीं आती हो, घर...

धन प्राप्ती के लिए मंगलवार को करें हनुमानजी के इन 9 उपायों में से कोई

सुबह-सुबह पीपल के कुछ पत्ते तोड़ लें और उन पत्तों चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ नारियल लेकर जाएं। मंदिर में नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके बाद यह नारियल हनुमानजी के सामने फोड़ दें। इस उपाय से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। हनुमानजी को सिंदूर और तेल अर्पित करें। जिस प्रकार विवाहित स्त्रियां अपने पति या स्वामी की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं, ठीक उसी प्रकार हनुमानजी भी अपने स्वामी श्रीराम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं। जो भी व्यक्ति हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमानजी के मंदिर में 1 नारियल पर स्वस्तिक बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमानजी के सामने रात को चौमुखा दीपक लगाएं। यह एक बहुत ही छोटा लेकिन चमत्कारी उपाय है। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके घर-परिवार की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। किसी पीपल पेड़ को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। इसके बाद पीपल के नीचे बैठकर हनुमान...

universities for astrology

Think over it Why the unversity r offering courses when these r fraud ie astrology is fraud In India many unviersity provide Astrology courses under UGC. Here is the list of some of them. Rajasthan Vidyapeeth, Udaipur, (One year diploma course in Bharatiya Jyotish). Maharishi Mahesh Yogi Vedic Vishwavidyalaya, Jabalpur (One year B.A./M.A. /Ph.D. in Astrology). Vikram University, Ujjain (Paper in Astrology and M.A. in Sanskrit). Chaudhary Charan Singh University, Meerut (Taught in Sanskrit Department) M.S.University, Baroda (Research work in Astrology). Kavikulaguru Kalidas Sanskrit University (Courses in Jyotish Shastra known as Vedanga Jyotish). North-Gujarat University, Patan, Gujarat ( 2 years graded course in Vedic Astrology by conducting week and classes). P.S. Telugu University, Hyderabad (has a strong Department of Vedic Astrology running M.A. in Astrology through correspondence) Awadesh Pratap University, Rewa, M.P. (B.A. (Sanskrit), Jyotish, M.A. (Acharya) Jyotish). Gurukul Ka...

KRMANYE VADIKARASTE

Image
|| karmaṇy evādhikāras te mā phaleṣu kadācana mā karma-phala-hetur bhūr mā te sańgo 'stv akarmaṇi || Do your duty to the best of your ability. Overcome your limitations. Concentrate on your convergences. Do not highlight your divergences/differences. Shun lethargy. Overcome inertia. Be positive. Never lose hope. || ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम: || || Om Namo Bhagavate Vasudevaya Namah || Om , Śrī Kṛṣṇa, O Vasudeva, O all-pervading Eternal Spirit, I offer my respectful obeisance unto You. I bow to the Lord who is  Jagad-Guruh  - the Preceptor of the universe. I bow to the  gurutamah : The greatest teacher and guide. I bow in reverence to the Universal Guruh, the primeval Guruh, and the Satguruh .  I bow to Yogeshwara, the Lord of the Yogis. [This  seal  depicts that Universal Guruh - the Jagad-Guruh and Satguruh: the Supreme Parama-hamsah, the Yogi (the Supreme Master, since all wisdom and knowledge emanates from Him.)   It is a square seal depicting ...