भारतीय ज्योतिष शस्त्र की 12 राशियों को 27 नक्षत्र में विभक्त किया गया है। मनुष्य जिस नक्षत्र में जन्म लेता है उसी नक्षत्र के अनुसार उसे स्वाभवगत फल प्राप्त होता है। जो कि निम्न प्रकार है। अश्विनी - अश्विनी नक्षत्र का जातक आकर्षक व्यक्तिव वाला, रुपवान वस्त्राभूषण वा अलंकार प्रेमी, कार्यदक्ष, विनयी, खूबसूरत, सुखी, सर्वप्रिय, बुद्धिमान एवं चतुर होगा । भरणी - भरणी नक्षत्र का जातक दृढ निश्चय करके कार्य करने वाला, सत्यवादी, कुछ स्वार्थी, परदेश गमन करने वाला, आस्थिर-विचार वााला, पर स्त्री आसक्त, विवेकशील, सुखी जीवन यापन करने वाला होगा । कृतिका - कृतिका नक्षत्र का जातक तेजस्वी, बुद्धिमान, पर स्त्री आसक्त, कठोर पीडा सहन करने वाला, शत्रुओं से पीडित, बहु-भोजी, आशावादी, रुचि के अनुसार भोजन करने वाला, तेजस्वी, एवं ख्यातिलब्ध होगा । रोहणी - रोहणी नक्षत्र का जातक सत्यप्रेमी, दृढ निश्चय करके कार्य करने वाला, कामी, भोगी, कार्य करने मे कुशल, अच्छी स्मरण शक्ति वाला, मधुरवक्ता पवित्र कार्य करने वाला, स्थिर बुद्धि से युक्त एवं सुन्दर होगा। मृगशिरा - मृगशिरा नक्षत्र का जातक चंचल, विवेकी, कुछ स्वार्थी, सौम्य...