Posts

Showing posts with the label REMEDIES

how to wake your fortune | सोये भाग्य को जगाने क उपाय

जय माता दी ।। ========================== अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है काम रुक रुक के बन रहे है। तो देखिए अपनी कुंडली में भाग्य का मालिक कोनसे देवता हैऔर निम्न उपाय से उन्हें प्रसन्न करिये।।!! यदि बुध भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 1. तांबे का कड़ा हाथ में धारण करें। 2. गणेश जी की उपासना करें। 3. गाय को हरा चारा खिलाएं। यदि शुक्र भाग्येश होकर फलदायक न हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 1. स्फटिक की माला से ओम शुक्र देवाय नमः की एक माला का जप करें। 2. शुक्रवार को चावल का दान करें। 3. लक्ष्मी जी की उपासना करें। भाग्येश चंद्र को अनुकूल करने के लिए निम्नलिखित उपाय करें। ॐ श्रां: श्रीं: श्रौं: सः चंद्रमसे नमः का जप करें। 2. चांदी के गिलास में जल पिएं। 3. शिव जी की उपासना करें। यदि गुरु के कारण भाग्य साथ न दे रहा हो तो निम्नलिखित उपाय करें। 1. विष्णु जी की आराधना करें। 2. गाय को आलू में हल्दी लगा कर खिलाएं। 3. गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करें। भाग्येश शनि को मजबूत करने के लिए निम्न उपाय करें। 1. काले वस्त्रों तथा नीले वस्त्रों को यथा संभव न पहनें। 2. शनिवार को ...

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)

भाग्येश अगर ठीक नही है तो उपाय करने होगे :भाग्येश को अनुकूल करने के लिये जो ग्रह भाग्येश है उसका उपाय करना चाहिए।यदि भाग्येश सूर्य को प्रबल करना है तो निम्न उपाय करें। भाग्येश सूर्य: यदि सूर्य भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। घर की पूर्व दिशा वास्तुशास्त्र अनुसार ठीक करें। भगवान विष्णु की आराधना करे । बंदर, गाय को भोजन कराएं। सूर्य को अर्घ्य देना। ताम्र पत्र में शुद्ध जल ,लाल पुष्प ,लाल चन्दन या कुषा डालकर सूर्य को "ॐ घ्रिणी सूर्याय नमः" से अर्घ्य दें . लाल चन्दन या केशर का तिलक लगायें. रविवार का व्रत रखना चाहिए । मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलना चाहिए । पिता का सम्मान करना चाहिए । आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए । गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए । तांबा, गेहूं एवं गुड़ का दान करना चाहिए । कार्य पर जाने के समय मीठा खाकर कर जावे । ॐ घृणी सूर्याय नमः जाप करें। गाय का दान करना चाहिए.। गाय को गेहुं और गुड़ मिलाकर खिलाना चाहिए . गाय की सेवा करनी चाहिए । सुबह उठकर सूर्य देवता को अध्र्य देना चाहिए . गुड़, सोना, तांबा और गेह...

शराब छुड़वाने का अचूक टोटका

शराब एक सामाजिक बुराई है। शराब न सिर्फ एक व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार को नष्ट कर देती है। शराब की लत जिसे लग जाती है उसका जीवन खराब हो जाता है। तंत्र शास्त्र के अतंर्गत ऐसे कई टोटके हैं जिनसे शराब की लत को छुड़वाया जा सकता है। उन्हीं में से एक यह भी है- टोटका शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को सुबह सवा मीटर काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब छुड़वाना हो उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक काला धागा लेकर एक जटा वाले नारियल पर लपेट दें। इस नारियल को काजल का तिलक लगाकर धूप-दीप अर्पित करके शराब पीने की आदत छुड़ाने का निवेदन करें। फिर यह सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित कर दें। जब सामग्री दूर चली जाए तो घर वापस आ जाएं। इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर धोएं। शाम को किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक लगाएं। यही प्रक्रिया आने वाले बुधवार व शनिवार को फिर दोहराएं। इ...

वास्तु के अनुसार शौचालय एवं स्नानघर ( vastu tips for bathroom and toilet location )

आज कल घरों में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ होना एक फैशन बन गया है लेकिन इससे घर में प्रबल वास्तुदोष उत्पन्न होता है। इस दोष के कारण घर में रहने वालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पति-पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के बीच अक्सर मनमुटाव एवं वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है। धन का अनावश्यक व्यय होता है । परिवार का कोई भी सदस्य चिंतामुक्त नहीं रहता है वास्तु शास्त्र के प्रमुख ग्रंथ विश्वकर्मा प्रकाश में बताया गया है कि ‘पूर्वम स्नान मंदिरम्’ अर्थात भवन के पूर्व दिशा में स्नानगृह होना चाहिए। शौचालय की दिशा के विषय में विश्वकर्मा कहते हैं ‘या नैऋत्य मध्ये पुरीष त्याग मंदिरम्' अर्थात दक्षिण-पश्चिम दिशा के मध्य में पुरीष यानी मल त्याग का स्थान होना चाहिए। बाथरूम और टॉयलेट एक दिशा में एक साथ होने पर वास्तु का यह नियम भंग होता है। कारण:-- स्नानघर में चन्द्रमा का निवास होता है तथा शौचालय में राहु का निवास होता है । इन दोनों के एक साथ होने पर चन्द्र ओर राहु का ग्रहण दोष बन जाता है । चन्द्रमा मन ओर जल है ओर राहु काली छाया ओर विष है । जब स्नानघर के जल में विष का प्रभाव होगा तो उ...

लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके ( some occult methods for wealth )

दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एन्टी क्लाॅक वाइज घूमा कर उमसें अपनी कल्पना से ईश्वर की प्रार्थना से धन की बरकत के बारे में सोचें और फिर उसे अपने पर्स में छिड़क लें। बची हुई दालचीनी पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें और हर दूसरे तीसरे दिन यही क्रिया दोहरायें। आपका पर्स ईश्वर की कृपा से भरा रहेगा। एक साबुत दालचीनी का रोल ले लें। उसके अंदर कोई भी एक नोट रोल करके डाल दें तथा उसके ऊपर से 3 बार मौली लपेटकर गांठ लगा दें तथा ईश्वर से प्रार्थना करें कि आपके कार्यालय या घर में धन की कमी न रहे। ऐसा करने के बाद उसे कार्यालय या घर के बाहर लटका दें। इसे पर्स या धन स्थान में भी रख सकते हैं। ये टोटका आपको गुरुवार को करना है। साबुत सूखा धनिया शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार अथवा गुरुवार को एक मिट्टी के बर्तन में इक्कीस रुपये के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डालें फिर धनिया डालकर हल्के हाथ से मिक्स कर दें और थोड़ा सा पानी डाल दें। ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और रोज थोड़ा पानी डालें। जब धनिया उसमें से पूरी तरह निकल आये तब उसे तोड़कर उपयोग में ले आएं तथा सिक्के निकाल कर ला...

वैवाहिक जीवन में मधुरता के उत्तम उपाय

3-5-7 शुक्रवार 125 ग्राम कपूर बहते जल में प्रवाह करें। रात्रि में सोने जाने से पूर्व अपने शयन कक्ष में कपूर अवश्य जलायें। शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार को कांसे की कटोरी में ही भरकर पति-पत्नी अपना चेहरा उसमें देखकर कटोरी सहित मंदिर में दान कर दें। पति-पत्नी अपनी एक साथ खींची हुई तस्वीर शयन कक्ष के नैर्ऋत्य कोण की दीवार पर लगायें। एक कांच की शीशी में शहद भरकर शयन कक्ष के बिस्तर के नीचे रख दें जहां पति-पत्नी सोते हों। पति-पत्नी दोनों गौरी शंकर रुद्राक्ष किसी भी सोमवार को शिवलिंग पर रखकर ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप करके लाल धागे में धारण करें। पारद शिवलिंग पर काले तिल व देसी घी का अभिषेक करें। घर पर अपने मंदिर में पारद शिवलिंग स्थापित करके रोज सुबह काले तिल व शुद्ध देसी घी से अभिषेक करते जायें पुरुष ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ व स्त्रियां ‘‘नमः शिवाय’’ का जाप कम से कम पंद्रह मिनट करें। 77 दिन लगातार करें। आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे। रात्रि में रसोई घर के सभी काम करने के बाद गैस को दूध से बुझायें। घर में शांति बनी रहेगी। सोमवार से आरंभ करके शिव मंदिर में 40 दिन लगातार 400 ग्राम चीनी दान करें। गूलर के पे...

पारद के कुछ अचूक उपाय (some remedies with parad stone )

पारद के कुछ अचूक उपायों का विवरण निम्नलिखित है, जिन्हें आप स्वयं प्रयोग कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं: 1. अगर आप अध्यात्म पथ पर आगे बढ़ना चाहते हों, योग और ध्यान में आपका मन लगता हो और मोक्ष के प्राप्ति की इच्छा हो तो आपको पारे से बने शिवलिंग की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति भी हो जाती है। 2. अगर आपको जीवन में कष्टों से मुक्ति नहीं मिल रही हो, बीमारियों से आप ग्रस्त रहते हों, लोग आपसे विश्वासघात कर देते हों, बड़ी-बड़ी बीमारियों से ग्रस्त हों तो पारद के शिवलिंग को यथाविधि शिव परिवार के साथ पूजन करें। ऐसा करने से आपकी समस्त परेशानियां ख़त्म हो जाएंगी और बड़ी से बड़ी बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाएगी। 3. अगर आपको धन सम्पदा की कमी बनी रहती है तो आपको पारे से बने हुए लक्ष्मी और गणपति को पूजा स्थान में स्थापित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जहां पारे का वास होता है वहां माँ लक्ष्मी का भी वास हमेशा रहता है। उनकी उपस्थिति मात्र से ही घर में धन लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है। 4. अगर आपके घर में हमेशा अशांति, क्लेश आदि बना रहता हो, अगर आप को नींद ठीक से नहीं आती हो, घर...

धन प्राप्ती के लिए मंगलवार को करें हनुमानजी के इन 9 उपायों में से कोई

सुबह-सुबह पीपल के कुछ पत्ते तोड़ लें और उन पत्तों चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ नारियल लेकर जाएं। मंदिर में नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके बाद यह नारियल हनुमानजी के सामने फोड़ दें। इस उपाय से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। हनुमानजी को सिंदूर और तेल अर्पित करें। जिस प्रकार विवाहित स्त्रियां अपने पति या स्वामी की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं, ठीक उसी प्रकार हनुमानजी भी अपने स्वामी श्रीराम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं। जो भी व्यक्ति हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमानजी के मंदिर में 1 नारियल पर स्वस्तिक बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमानजी के सामने रात को चौमुखा दीपक लगाएं। यह एक बहुत ही छोटा लेकिन चमत्कारी उपाय है। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके घर-परिवार की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। किसी पीपल पेड़ को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। इसके बाद पीपल के नीचे बैठकर हनुमान...

maha lakshmi remedy for wealth

किस्मत का ताला खोलेगा यह महालक्ष्मी का छोटा उपाय- किस्मत का ताला खोलेगा यह महालक्ष्मी का छोटा सा उपाय- मछलियों को खिलायें आटे की गोलियाँ!! अपने घर के आस-पास कोई ऐसा तालाब, झील या नदी का चयन करें जहाँ बहुत सी मछलियाँ हों। वहाँ रोज जाकर आटे की गोलियाँ मछलियों को खिलाऐं। माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है। नियमित रूप से जो यहउपाय करता है, कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत चमक जाती है।

remedies for happier married life (जाने अपनी कुंडली से दाम्पत्य जीवन को सुखी करने के लाभकारी उपाय)

 => आज कल जीवन की कश्म कश के कारण पति पत्नी के बिच परस्पर व्यवहार बिगड़ते जा रहे है ! एक दूजे को ना समझ पाना और कही बातो बातो में ही एक दूजे का अपमान करना ,जिससे घर की शांति और बरकत ख़त्म सी होती जा रही है ! कुछ स्वयं की गलतिय और कुछ गृह भी कुंडलियो में एक दूजे के विचारो को नहीं मिलने देते है , ऐसे में हमें सर्व प्रथम हमारे ग्रहों को अनुकूल करने के लिए उपाय करना अति अवश्यक है , जिससे उन के ठीक होने पर अपने आप है सारी समस्या कही हद तक ठीक होने लगती है ! में आप को बताता हु की अपनी लग्न कुंडली के अनुसार केसे अपने वैवाहिक जीवन के प्रति कुल ग्रहों को केसे अनुकूल करे .. और बनाये एक आदर्श जोड़ी ........... नोट - अपनी जन्म पत्रिका के सबसे बिच यानि प्रथम घर को लग्न कहते है , जो इस प्रकार है - 1- मेष , 2- वृषभ , 3- मिथुन , 4- कर्क , 5- सिंह , 6- कन्या , 7- तुला , 8- वृश्चिक , 9- धनु , 10- मकर , 11- कुम्भ , 12- मीन , इस प्रकार आप अपना लग्न देख कर अपनी तथा अपने जीवन साथी की कुंडली के उपाय कर के लाभान्वित होवे ......... मेष लग्न = इस लग्न के जातको का दाम्पत्य सुख का करक गृह शुक्र गृह है ! जिसके...

PITRA DOSH REMEDIES

पक्षियों को भोजन दें ,ग्रह पीड़ा हटायें ,पित्र संतुष्ट करें ,सुखी रहें : हमारे ऋषि-मुनि, संत-महात्मा सही गह गए हैं  कि पशु-पक्षियों को दाना-पानी खिलाने से मनुष्य के जीवन में आने वाली कई परेशानियों से छुटकारा बड़ी ही आसानी से मिल जाता है। एक ओर जहां हम प्रभु की भक्ति के कृपा पात्र बनते हैं वहीं हमें अच्छे स्वास्थ्य के साथ ही पुण्य-लाभ भी प्राप्त होता है।अगर आपके मन में भी दिनभर बेचैनी- सी रहती है। आपके काम ठीक समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं। पारिवारिक क्लेश नियमित रूप से चलता रहता है। स्वास्थ्य ठीक नहीं है आदि.... तो निश्चित ही आपको पक्षियों को दाना खिलाने से आनंद की प्राप्ति होगी और आपके  जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। चींटी, चिड़ियों, गिलहरियां, कबूतर, तोता, कौआ और अन्य पक्षियों के झुंड और गाय, कुत्तों को नियमित दाना- पानी देने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। अत: पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने से ग्रहों के अनिष्ट फल से छुटकारा मिलता है। *  कुंडली में यदि राहु-केतु की महादशा हो तो पशु-पक्...

SOOKTAM

सूक्तम् हिन्दु धर्म मे चार वेदों का बहुत महत्त्व है, क्रमशः चार वेद – ॠग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्वेद हैं। इन चारों वेदों में ही हिन्दु धर्म के विभिन्न देवताओं के अनेकों सूक्त है। वैदिक-मन्त्रों के समूह को आप सूक्त कह सकते है। जिस ॠषि ने भी जिस देवता की मन्त्रों के द्वारा स्तुति की अर्थात् जिस ॠषि को समाधि की अवस्था में जिस भी देवता के विभिन मंत्र दिखलाई दिये या प्राप्त हुऐ उस ॠषि ने उन मंत्रों के द्वारा उस-उस देवता की स्तुति की और वह-वह मंत्र उस-उस देवता के सूक्त कहलाये। प्रचीन ॠषियों ने वेदों में से आम व्यक्ति के भौतिक एवं आध्यात्मिक उन्नति हेतु विभिन्न सूक्तों को छाँट कर या अलग करके पुराणों में एवं शास्त्रों में लिखा। सभी सूक्त वेदों में से लिये गये हैं, इसलिये इन सूक्तों को किसी भी धर्म – जाति का व्यक्ति चाहे व ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शुद्र ही क्यों न हो, सभी इन सूक्तों का पाठ कर सकते हैं। इन सूक्तों का पाठ करने के लिऐ गुरू-मुखी होने की भी आवश्यकता नहीं है। इन सूक्तों का पाठ जिसने गुरू-धारण किया है वह भी कर सकता है और जिसने गुरू-धारण नहीं किया वह भी कर सकता है, क्योंकि सभी...