how to wake your fortune | सोये भाग्य को जगाने क उपाय
जय माता दी ।। ========================== अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है काम रुक रुक के बन रहे है। तो देखिए अपनी कुंडली में भाग्य का मालिक कोनसे देवता हैऔर निम्न उपाय से उन्हें प्रसन्न करिये।।!! यदि बुध भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 1. तांबे का कड़ा हाथ में धारण करें। 2. गणेश जी की उपासना करें। 3. गाय को हरा चारा खिलाएं। यदि शुक्र भाग्येश होकर फलदायक न हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 1. स्फटिक की माला से ओम शुक्र देवाय नमः की एक माला का जप करें। 2. शुक्रवार को चावल का दान करें। 3. लक्ष्मी जी की उपासना करें। भाग्येश चंद्र को अनुकूल करने के लिए निम्नलिखित उपाय करें। ॐ श्रां: श्रीं: श्रौं: सः चंद्रमसे नमः का जप करें। 2. चांदी के गिलास में जल पिएं। 3. शिव जी की उपासना करें। यदि गुरु के कारण भाग्य साथ न दे रहा हो तो निम्नलिखित उपाय करें। 1. विष्णु जी की आराधना करें। 2. गाय को आलू में हल्दी लगा कर खिलाएं। 3. गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करें। भाग्येश शनि को मजबूत करने के लिए निम्न उपाय करें। 1. काले वस्त्रों तथा नीले वस्त्रों को यथा संभव न पहनें। 2. शनिवार को ...