पारद के कुछ अचूक उपाय (some remedies with parad stone )
पारद के कुछ अचूक उपायों का विवरण निम्नलिखित
है, जिन्हें आप स्वयं प्रयोग कर अपनी मनोकामनाओं
की पूर्ति कर सकते हैं:
1. अगर आप अध्यात्म पथ पर आगे बढ़ना चाहते हों,
योग और ध्यान में आपका मन लगता हो और मोक्ष के
प्राप्ति की इच्छा हो तो आपको पारे से बने
शिवलिंग की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से
आपको मोक्ष की प्राप्ति भी हो जाती है।
2. अगर आपको जीवन में कष्टों से मुक्ति नहीं मिल
रही हो, बीमारियों से आप ग्रस्त रहते हों, लोग आपसे
विश्वासघात कर देते हों, बड़ी-बड़ी बीमारियों से
ग्रस्त हों तो पारद के शिवलिंग को यथाविधि शिव
परिवार के साथ पूजन करें। ऐसा करने से आपकी समस्त
परेशानियां ख़त्म हो जाएंगी और बड़ी से बड़ी
बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाएगी।
3. अगर आपको धन सम्पदा की कमी बनी रहती है तो
आपको पारे से बने हुए लक्ष्मी और गणपति को पूजा
स्थान में स्थापित करना चाहिए। ऐसा माना जाता
है कि जहां पारे का वास होता है वहां माँ लक्ष्मी
का भी वास हमेशा रहता है। उनकी उपस्थिति मात्र
से ही घर में धन लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है।
4. अगर आपके घर में हमेशा अशांति, क्लेश आदि बना
रहता हो, अगर आप को नींद ठीक से नहीं आती हो,
घर के सदस्यों में अहंकार का टकराव और वैचारिक
मतभेद बना रहता हो तो आपको पारद निर्मित एक
कटोरी में जल डाल कर घर के मध्य भाग में रखना
चाहिए। उस जल को रोज़ बाहर किसी गमले में डाल
दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे घर में सदस्यों के बीच में प्रेम
बढ़ना शुरू हो जाएगा और मानसिक शान्ति की
अनुभूति भी होगी।
पारद को पाश्चात्य पद्धति में उसके गुणों की वजह से
Philospher's stone भी बोला जाता है। आयुर्वेद में
भी इसके कई उपयोग हैं।
है, जिन्हें आप स्वयं प्रयोग कर अपनी मनोकामनाओं
की पूर्ति कर सकते हैं:
1. अगर आप अध्यात्म पथ पर आगे बढ़ना चाहते हों,
योग और ध्यान में आपका मन लगता हो और मोक्ष के
प्राप्ति की इच्छा हो तो आपको पारे से बने
शिवलिंग की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से
आपको मोक्ष की प्राप्ति भी हो जाती है।
2. अगर आपको जीवन में कष्टों से मुक्ति नहीं मिल
रही हो, बीमारियों से आप ग्रस्त रहते हों, लोग आपसे
विश्वासघात कर देते हों, बड़ी-बड़ी बीमारियों से
ग्रस्त हों तो पारद के शिवलिंग को यथाविधि शिव
परिवार के साथ पूजन करें। ऐसा करने से आपकी समस्त
परेशानियां ख़त्म हो जाएंगी और बड़ी से बड़ी
बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाएगी।
3. अगर आपको धन सम्पदा की कमी बनी रहती है तो
आपको पारे से बने हुए लक्ष्मी और गणपति को पूजा
स्थान में स्थापित करना चाहिए। ऐसा माना जाता
है कि जहां पारे का वास होता है वहां माँ लक्ष्मी
का भी वास हमेशा रहता है। उनकी उपस्थिति मात्र
से ही घर में धन लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है।
4. अगर आपके घर में हमेशा अशांति, क्लेश आदि बना
रहता हो, अगर आप को नींद ठीक से नहीं आती हो,
घर के सदस्यों में अहंकार का टकराव और वैचारिक
मतभेद बना रहता हो तो आपको पारद निर्मित एक
कटोरी में जल डाल कर घर के मध्य भाग में रखना
चाहिए। उस जल को रोज़ बाहर किसी गमले में डाल
दें। ऐसा करने से धीरे-धीरे घर में सदस्यों के बीच में प्रेम
बढ़ना शुरू हो जाएगा और मानसिक शान्ति की
अनुभूति भी होगी।
पारद को पाश्चात्य पद्धति में उसके गुणों की वजह से
Philospher's stone भी बोला जाता है। आयुर्वेद में
भी इसके कई उपयोग हैं।
Comments
Post a Comment