शराब छुड़वाने का अचूक टोटका


शराब एक सामाजिक बुराई है। शराब न सिर्फ एक
व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार को नष्ट कर देती है।
शराब की लत जिसे लग जाती है उसका जीवन खराब
हो जाता है। तंत्र शास्त्र के अतंर्गत ऐसे कई टोटके हैं
जिनसे शराब की लत को छुड़वाया जा सकता है।
उन्हीं में से एक यह भी है-
टोटका
शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को सुबह सवा मीटर
काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन
दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम
कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम
जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर
एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब
छुड़वाना हो उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक काला
धागा लेकर एक जटा वाले नारियल पर लपेट दें।
इस नारियल को काजल का तिलक लगाकर धूप-दीप
अर्पित करके शराब पीने की आदत छुड़ाने का निवेदन
करें। फिर यह सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित
कर दें। जब सामग्री दूर चली जाए तो घर वापस आ
जाएं। इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें। घर में प्रवेश करने से
पहले हाथ-पैर धोएं। शाम को किसी पीपल के वृक्ष के
नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक लगाएं। यही
प्रक्रिया आने वाले बुधवार व शनिवार को फिर
दोहराएं। इस टोटके के बारे में किसी को कुछ न
बताएं।
कुछ ही समय में आप देखेंगे कि जो व्यक्ति शराब का
आदि था वह शराब छोड़ देगा।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)