धन प्राप्ती के लिए मंगलवार को करें हनुमानजी के इन 9 उपायों में से कोई


सुबह-सुबह पीपल के कुछ पत्ते तोड़ लें और उन
पत्तों चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें। इसके
बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं और
हनुमानजी को अर्पित करें।
किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और अपने
साथ नारियल लेकर जाएं। मंदिर में नारियल को अपने
सिर पर सात बार
वार लें। इसके बाद यह नारियल हनुमानजी के सामने
फोड़ दें। इस उपाय से आपकी सभी बाधाएं
दूर हो जाएंगी।
हनुमानजी को सिंदूर और तेल अर्पित करें। जिस
प्रकार विवाहित स्त्रियां अपने पति या स्वामी
की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर
लगाती हैं, ठीक उसी प्रकार
हनुमानजी भी अपने स्वामी
श्रीराम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते
हैं। जो भी व्यक्ति हनुमानजी को सिंदूर
अर्पित करता है उसकी सभी इच्छाएं
पूरी हो जाती हैं।
हनुमानजी के मंदिर में 1 नारियल पर स्वस्तिक बनाएं
और हनुमानजी को अर्पित करें। हनुमान
चालीसा का पाठ करें
हनुमानजी के सामने रात को चौमुखा दीपक
लगाएं। यह एक बहुत ही छोटा लेकिन
चमत्कारी उपाय है। ऐसा नियमित रूप से करने पर
आपके घर-परिवार की सभी परेशानियां
समाप्त हो जाती हैं।
किसी पीपल पेड़ को जल चढ़ाएं और सात
परिक्रमा करें। इसके बाद पीपल के नीचे
बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
अपनी श्रद्धा के अनुसार किसी हनुमान
मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा पर चोला
चढ़वाएं। ऐसा करने पर आपकी सभी
मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।
श्रीरामचरिमानस की चौपाइयों का जप करें।
ऐसा करने में बहुत ही जल्द हनुमानजी
प्रसन्न हो जाएंगे और आपको मालामाल कर देंगे
श्रीराम रक्षा स्रोत का पाठ किसी हनुमान
मंदिर में करेंगे तो बहुत ही जल्द
चमत्कारी फल होने लगेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)