WHEN KETU IS WEAK IN YOUR HOROSCOPE

● केतु अगर निर्बल हो तो व्यक्ति शंकाओं से घिरा रहता है और भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर होता है । 
● रेंगने वाले कीड़े और जंतुओं से उसे डर लगता है । ऐसा व्यक्ति आंतरिक और ना समझ में आने वाली बिमारियों से जूझता है ।
● इसके विपरीत केतु अगर बलवान हो तो व्यक्ति भावनात्मक संबंधो को प्राथमिकता देता है लेकिन वो कमजोर नहीं होता है । दुसरे के दिल की बात समझ लेता है सच्चे मन से रिश्ते निभाता है ।
● ऐसे व्यक्ति को केमिकल अथवा विभिन्न रसों की जानकारी होती है, चाहे वो इस क्षेत्र में कार्यरत हो अथवा नहीं ।
● ऐसा व्यक्ति अगर योग अथवा अध्यात्म के क्षेत्र में हो तो अवश्य ही 'आत्मसाक्षात्कार' कर लेता है । उसका मन साफ़ होता है ।

Comments

Popular posts from this blog

JUPITER IN ALL HOUSE ACCORDING TO VEDIC ASTROLOGY