WHEN MARS IS WEAK IN YOUR HOROSCOPE


  • मंगल अगर निर्बल हो तो व्यक्ति सुस्त होता है उसमे चुस्ती-फुर्ती नहीं होती ।
  • उसकी मासपेशिया ढीली ढाली होती है
  • उसकी तर्क-शक्ति उसे ही धोखा दे देती है । 
  • चोरी के कामों से उसका रिश्ता होता है और वो ऐसे कामों से बदनाम होता है । 
  • अपने से छोटी उम्र के लोग उसका कहा नहीं मानते । 
  • कुछ पुरुष मोटी मूछें रख लेते हैं ।
  • इसके विपरीत अगर मंगल बलवान हो तो व्यक्ति शक्ति संचालन के कार्यों से जुड़ता है ।
  • वो वीर्यवान और कसे हुए शरीर का बलशाली पुरुष दीखता है ।
  • मीठा खाना उसे विशेष प्रिय होता है । 
  • उसका आज्ञाकारी छोटा भाई होता है और वो खुद खतरा उठाने से नहीं घबराता है । 

Comments

Popular posts from this blog

JUPITER IN ALL HOUSE ACCORDING TO VEDIC ASTROLOGY