REMEDIES FOR WEALTH AND ALL PROSPERITY ON THIS HOLI
महालक्ष्मी पूजा का उपाय जो होली की रात कर
सकते हैं
---------------------------------------------
-----------------
इस सप्ताह गुरुवार, 5 मार्च 2015 की रात में
होलिका दहन होगा, इस रात को पूजन कर्म और
ज्योतिष के उपाय करने के लिए श्रेष्ठ माना गया है।
यहां जानिए होली पर कौन-कौन से उपाय किए
जा सकते हैं.............
== महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय :--
होली की रात देवी महालक्ष्मी सहित इष्ट देवी-
देवताओं की विधिवत पूजा की जाती है। साथ ही,
महालक्ष्मी मंत्र का जप करें। मंत्र जप 108 बार
या 1008 बार किया जा सकता है। मंत्र जप के लिए
कमल के गट्टे की माला उपयोग करना चाहिए।
मंत्र: 1. ऊँ श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
- पूजन से पहले नहाकर व साफ वस्त्र पहनें। इसके बाद
मां लक्ष्मी की पूजा करें।
- महालक्ष्मी को कमल का फूल, चंदन, केसर,
पीला वस्त्र, इत्र व मिठाई अर्पित करें।
- इसके बाद शांत एवं पवित्र स्थान पर कुश का आसन
बिछाएं। आसन पर बैठकर कमल
गट्टे की माला से मंत्र का जप करें।
- होली के बाद हर शुक्रवार महालक्ष्मी का विशेष
पूजन और इस मंत्र का जप करते रहना चाहिए।
====कुंडली के दोषों के कारण विवाह में बाधा आ
रही हो तो :---
यदि कोई व्यक्ति विवाह योग्य है और कुंडली के
दोषों के कारण कई प्रयासों के बाद भी विवाह
नहीं हो पा रहा है तो होली पर
यहां बताया जा रहा उपाय कर सकते हैं। इस उपाय से
कुंडली के दोष शांत हो सकते हैं।
होली पर शिव मंदिर जाएं और अपने साथ पान का 1
साबूत पत्ता, 1 साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ लेकर
जाएं। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ
रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद अपने घर लौट
आएं। घर लौटते समय पीछे पलटकर न देखें। यही प्रयोग
अगले दिन फिर करें। समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय
करते रहना चाहिए। इस उपाय से
शिवजी की कृपा प्राप्त होती है और विवाह में
बाधा उत्पन्न करने वाले कुंडली के योग शांत हो सकते
हैं।
----शिवलिंग के पास दीपक जलाएं :-
होली की रात को किसी शिव मंदिर में शिवलिंग के
पास दीपक जलाएं। रात के समय शिवलिंग के पास
दीपक जलाने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त
होती है। जो भी व्यक्ति यह उपाय करता है उसकी कई
परेशानियां समाप्त हो सकती हैं।
-----हनुमानजी का पूजन करें :--
सभी कार्यों में सफलता और पारिवारिक सुख
की कामना के साथ होली की रात
हनुमानजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। इसके लिए
होली की रात में स्नान आदि करके पवित्र हो जाएं।
यदि आपकी सुविधा हो तो किसी हनुमान मंदिर
जाएं या अपने घर पर
ही हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र के सामने बैठकर
पूजन करें।
पूजन में हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित
करें। चोला चढ़ाएं। विधि-विधान से पूजन करें। हार-
फूल, प्रसाद आदि चढ़ाएं। आरती करें। यदि प्रसाद के रूप
में गुड़-चने चढ़ाएंगे तो यह श्रेष्ठ रहेगा। पूजन के बाद
प्रसाद अन्य लोगों को वितरित कर देना चाहिए।
यदि आप ये उपाय करने में असमर्थ हैं तो होली की रात
आस्था के साथ हनुमान चालीसा का जप कर सकते हैं।
सकते हैं
---------------------------------------------
-----------------
इस सप्ताह गुरुवार, 5 मार्च 2015 की रात में
होलिका दहन होगा, इस रात को पूजन कर्म और
ज्योतिष के उपाय करने के लिए श्रेष्ठ माना गया है।
यहां जानिए होली पर कौन-कौन से उपाय किए
जा सकते हैं.............
== महालक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें ये उपाय :--
होली की रात देवी महालक्ष्मी सहित इष्ट देवी-
देवताओं की विधिवत पूजा की जाती है। साथ ही,
महालक्ष्मी मंत्र का जप करें। मंत्र जप 108 बार
या 1008 बार किया जा सकता है। मंत्र जप के लिए
कमल के गट्टे की माला उपयोग करना चाहिए।
मंत्र: 1. ऊँ श्रीं महालक्ष्म्यै नम:
- पूजन से पहले नहाकर व साफ वस्त्र पहनें। इसके बाद
मां लक्ष्मी की पूजा करें।
- महालक्ष्मी को कमल का फूल, चंदन, केसर,
पीला वस्त्र, इत्र व मिठाई अर्पित करें।
- इसके बाद शांत एवं पवित्र स्थान पर कुश का आसन
बिछाएं। आसन पर बैठकर कमल
गट्टे की माला से मंत्र का जप करें।
- होली के बाद हर शुक्रवार महालक्ष्मी का विशेष
पूजन और इस मंत्र का जप करते रहना चाहिए।
====कुंडली के दोषों के कारण विवाह में बाधा आ
रही हो तो :---
यदि कोई व्यक्ति विवाह योग्य है और कुंडली के
दोषों के कारण कई प्रयासों के बाद भी विवाह
नहीं हो पा रहा है तो होली पर
यहां बताया जा रहा उपाय कर सकते हैं। इस उपाय से
कुंडली के दोष शांत हो सकते हैं।
होली पर शिव मंदिर जाएं और अपने साथ पान का 1
साबूत पत्ता, 1 साबूत सुपारी एवं हल्दी की गांठ लेकर
जाएं। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ
रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद अपने घर लौट
आएं। घर लौटते समय पीछे पलटकर न देखें। यही प्रयोग
अगले दिन फिर करें। समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय
करते रहना चाहिए। इस उपाय से
शिवजी की कृपा प्राप्त होती है और विवाह में
बाधा उत्पन्न करने वाले कुंडली के योग शांत हो सकते
हैं।
----शिवलिंग के पास दीपक जलाएं :-
होली की रात को किसी शिव मंदिर में शिवलिंग के
पास दीपक जलाएं। रात के समय शिवलिंग के पास
दीपक जलाने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त
होती है। जो भी व्यक्ति यह उपाय करता है उसकी कई
परेशानियां समाप्त हो सकती हैं।
-----हनुमानजी का पूजन करें :--
सभी कार्यों में सफलता और पारिवारिक सुख
की कामना के साथ होली की रात
हनुमानजी की विशेष पूजा करनी चाहिए। इसके लिए
होली की रात में स्नान आदि करके पवित्र हो जाएं।
यदि आपकी सुविधा हो तो किसी हनुमान मंदिर
जाएं या अपने घर पर
ही हनुमानजी की प्रतिमा या चित्र के सामने बैठकर
पूजन करें।
पूजन में हनुमानजी को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित
करें। चोला चढ़ाएं। विधि-विधान से पूजन करें। हार-
फूल, प्रसाद आदि चढ़ाएं। आरती करें। यदि प्रसाद के रूप
में गुड़-चने चढ़ाएंगे तो यह श्रेष्ठ रहेगा। पूजन के बाद
प्रसाद अन्य लोगों को वितरित कर देना चाहिए।
यदि आप ये उपाय करने में असमर्थ हैं तो होली की रात
आस्था के साथ हनुमान चालीसा का जप कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment