WHEN VENUS IS WEAK IN YOUR HOROSCOPE


  • शुक्र अगर निर्बल हो तो लोग खट्टा ज्यादा खाते हैं । 
  • विशेषयता इससे स्त्रियों की प्रजनन क्षमता दोषपूर्ण हो जाती है । 
  • पुरुष ऐसे में दाड़ी बढा लेते हैं ।
  • प्रेम में पड़े लोगों को कटु अनुभव होते हैं । 
  • thyroid और मधुमेह जैसी बीमारियाँ शुक्र के निर्बल होने से ही होती है ।
  • और शुक्र बलवान हो तो व्यक्ति संजीवनी शक्ति से युक्त हो जाता है ।क्योंकि शुक्र संजीवनी शक्ति से युक्त गृह है । ऐसे में किसी भी बिमारी का सामना करने की क्षमता व्यक्ति में होती है ।
  • व्यक्ति विशेष रूप से आकर्षक हो जाता है । स्त्रियों के नैन-नक्श विशेष तीखे हो जाते हैं । 
  • बलवान शुक्र वाली स्त्रियाँ विशेष सुन्दर होती है । उनकी नाक, आँखें तीखी और चेहरा कसा हुआ होता है । 
  • फिल्म इंडस्ट्री का स्वामी शुक्र माना जाता है । इसलिये फिल्म इंडस्ट्री में जिस किसी का शुक्र बलवान होगा वही व्यक्ति इसमें कामयाब होता है । 
  • बलवान शुक्र से ही बहुचर्चित 'मालव्य-योग' बनता है । जिससे व्यक्ति युवा अवस्था में ही धनवान बन जाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

JUPITER IN ALL HOUSE ACCORDING TO VEDIC ASTROLOGY