moon's daily transit effects with respect to birth time moon in your horoscope
गोचर में चन्द्र
जन्मकालीन चन्द्र से 1,3,6,7,10,11 वें स्थान पर गोचर वश भ्रमण करने पर चंद्रमा शुभ फल प्रदान करता है |
जन्मकालीन चन्द्र से प्रथम स्थान पर चन्द्र का गोचर सुख आनंद ,उत्तम भोजन ,वस्त्र , अच्छा स्वास्थ्य व उपहार प्राप्ति करता है |
दूसरे स्थान पर चन्द्र का गोचर नेत्र दोष ,विद्या हानि ,परिवार में मतभेद ,कुभोजन व असफलता दिलाता है |
तीसरे स्थान पर चन्द्र का गोचर धन लाभ, शुभ समाचार प्राप्ति कराता है मन प्रसन्न रहता है भाग्य अनुकूल रहता है|
चौथे स्थान पर चन्द्र का गोचर स्वजनों से विवाद ,सुख हीनता ,छाती में कफ विकार ,जल से भय करता है |
पांचवें स्थान पर चन्द्र का गोचर मन में अशांति ,उदर विकार,संतान कष्ट ,विद्या में असफलता करता है |
छ्टे स्थान पर चन्द्र का गोचर धन लाभ ,उत्तम स्वास्थ्य ,शत्रु पराजय ,मातुल पक्ष से लाभ करता है
सातवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से काम सुख ,यात्रा ,व्यापार में लाभ ,शीतल पेय ,आर्थिक लाभ होता है |
आठवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से कफ रोग ,विवाद ,मानसिक कष्ट ,पाचन हीनता व् जल से भय होता है |
नवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से संतान कष्ट ,भाग्य की विपरीतता ,सरकार की और से परेशानी होती है |
दसवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से अभीष्ट सिध्धि ,सरकार से लाभ और सहयोग ,सम्मान ,पद लाभ होता है |
ग्यारहवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से आय वृध्धि ,व्यापार में लाभ ,मित्र सुख ,श्वेत एवम तरल पदार्थों से लाभ होता है |
बारहवें स्थान पर चन्द्र के गोचर से अपव्यय ,शारीरिक कष्ट ,मानसिक चिंता होती है तथा किसी गलत कार्य में रूचि होती है |
Comments
Post a Comment