Posts

Showing posts from December, 2015

who is ahead in this race : your dreams or you

The whole journey of life is a process of catching up with something that was never there in the first place. What you are trying to reach always seems to be just out of reach. Very few among you can really understand this. Take a few moments to reflect on the dreams of your childhood. What did you really want when you were a child? What were your dreams about? What filled your young imaginations? Did any of those dreams ever come true? There is a part of you that clearly knows the answer to this question and it is of course not your mind. Life always seems to be a step ahead of you isn’t it? You desire for something with all your heart and put in the necessary effort to attain it. And from the very moment of attaining it, you start losing interest in it. It doesn’t matter how small or big your dreams are, they are always just beyond your reach. This doesn’t mean that dreams don’t come true. In fact it is only your strongest dreams and desires that become your reality. And yet it is th...

शराब छुड़वाने का अचूक टोटका

शराब एक सामाजिक बुराई है। शराब न सिर्फ एक व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार को नष्ट कर देती है। शराब की लत जिसे लग जाती है उसका जीवन खराब हो जाता है। तंत्र शास्त्र के अतंर्गत ऐसे कई टोटके हैं जिनसे शराब की लत को छुड़वाया जा सकता है। उन्हीं में से एक यह भी है- टोटका शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को सुबह सवा मीटर काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब छुड़वाना हो उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक काला धागा लेकर एक जटा वाले नारियल पर लपेट दें। इस नारियल को काजल का तिलक लगाकर धूप-दीप अर्पित करके शराब पीने की आदत छुड़ाने का निवेदन करें। फिर यह सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित कर दें। जब सामग्री दूर चली जाए तो घर वापस आ जाएं। इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर धोएं। शाम को किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक लगाएं। यही प्रक्रिया आने वाले बुधवार व शनिवार को फिर दोहराएं। इ...

वास्तु के अनुसार शौचालय एवं स्नानघर ( vastu tips for bathroom and toilet location )

आज कल घरों में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ होना एक फैशन बन गया है लेकिन इससे घर में प्रबल वास्तुदोष उत्पन्न होता है। इस दोष के कारण घर में रहने वालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पति-पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के बीच अक्सर मनमुटाव एवं वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है। धन का अनावश्यक व्यय होता है । परिवार का कोई भी सदस्य चिंतामुक्त नहीं रहता है वास्तु शास्त्र के प्रमुख ग्रंथ विश्वकर्मा प्रकाश में बताया गया है कि ‘पूर्वम स्नान मंदिरम्’ अर्थात भवन के पूर्व दिशा में स्नानगृह होना चाहिए। शौचालय की दिशा के विषय में विश्वकर्मा कहते हैं ‘या नैऋत्य मध्ये पुरीष त्याग मंदिरम्' अर्थात दक्षिण-पश्चिम दिशा के मध्य में पुरीष यानी मल त्याग का स्थान होना चाहिए। बाथरूम और टॉयलेट एक दिशा में एक साथ होने पर वास्तु का यह नियम भंग होता है। कारण:-- स्नानघर में चन्द्रमा का निवास होता है तथा शौचालय में राहु का निवास होता है । इन दोनों के एक साथ होने पर चन्द्र ओर राहु का ग्रहण दोष बन जाता है । चन्द्रमा मन ओर जल है ओर राहु काली छाया ओर विष है । जब स्नानघर के जल में विष का प्रभाव होगा तो उ...

लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके ( some occult methods for wealth )

दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एन्टी क्लाॅक वाइज घूमा कर उमसें अपनी कल्पना से ईश्वर की प्रार्थना से धन की बरकत के बारे में सोचें और फिर उसे अपने पर्स में छिड़क लें। बची हुई दालचीनी पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें और हर दूसरे तीसरे दिन यही क्रिया दोहरायें। आपका पर्स ईश्वर की कृपा से भरा रहेगा। एक साबुत दालचीनी का रोल ले लें। उसके अंदर कोई भी एक नोट रोल करके डाल दें तथा उसके ऊपर से 3 बार मौली लपेटकर गांठ लगा दें तथा ईश्वर से प्रार्थना करें कि आपके कार्यालय या घर में धन की कमी न रहे। ऐसा करने के बाद उसे कार्यालय या घर के बाहर लटका दें। इसे पर्स या धन स्थान में भी रख सकते हैं। ये टोटका आपको गुरुवार को करना है। साबुत सूखा धनिया शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार अथवा गुरुवार को एक मिट्टी के बर्तन में इक्कीस रुपये के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डालें फिर धनिया डालकर हल्के हाथ से मिक्स कर दें और थोड़ा सा पानी डाल दें। ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और रोज थोड़ा पानी डालें। जब धनिया उसमें से पूरी तरह निकल आये तब उसे तोड़कर उपयोग में ले आएं तथा सिक्के निकाल कर ला...

वैवाहिक जीवन में मधुरता के उत्तम उपाय

3-5-7 शुक्रवार 125 ग्राम कपूर बहते जल में प्रवाह करें। रात्रि में सोने जाने से पूर्व अपने शयन कक्ष में कपूर अवश्य जलायें। शुक्ल पक्ष के बृहस्पतिवार को कांसे की कटोरी में ही भरकर पति-पत्नी अपना चेहरा उसमें देखकर कटोरी सहित मंदिर में दान कर दें। पति-पत्नी अपनी एक साथ खींची हुई तस्वीर शयन कक्ष के नैर्ऋत्य कोण की दीवार पर लगायें। एक कांच की शीशी में शहद भरकर शयन कक्ष के बिस्तर के नीचे रख दें जहां पति-पत्नी सोते हों। पति-पत्नी दोनों गौरी शंकर रुद्राक्ष किसी भी सोमवार को शिवलिंग पर रखकर ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ का जाप करके लाल धागे में धारण करें। पारद शिवलिंग पर काले तिल व देसी घी का अभिषेक करें। घर पर अपने मंदिर में पारद शिवलिंग स्थापित करके रोज सुबह काले तिल व शुद्ध देसी घी से अभिषेक करते जायें पुरुष ‘‘ऊँ नमः शिवाय’’ व स्त्रियां ‘‘नमः शिवाय’’ का जाप कम से कम पंद्रह मिनट करें। 77 दिन लगातार करें। आपको उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे। रात्रि में रसोई घर के सभी काम करने के बाद गैस को दूध से बुझायें। घर में शांति बनी रहेगी। सोमवार से आरंभ करके शिव मंदिर में 40 दिन लगातार 400 ग्राम चीनी दान करें। गूलर के पे...

पारद के कुछ अचूक उपाय (some remedies with parad stone )

पारद के कुछ अचूक उपायों का विवरण निम्नलिखित है, जिन्हें आप स्वयं प्रयोग कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति कर सकते हैं: 1. अगर आप अध्यात्म पथ पर आगे बढ़ना चाहते हों, योग और ध्यान में आपका मन लगता हो और मोक्ष के प्राप्ति की इच्छा हो तो आपको पारे से बने शिवलिंग की उपासना करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको मोक्ष की प्राप्ति भी हो जाती है। 2. अगर आपको जीवन में कष्टों से मुक्ति नहीं मिल रही हो, बीमारियों से आप ग्रस्त रहते हों, लोग आपसे विश्वासघात कर देते हों, बड़ी-बड़ी बीमारियों से ग्रस्त हों तो पारद के शिवलिंग को यथाविधि शिव परिवार के साथ पूजन करें। ऐसा करने से आपकी समस्त परेशानियां ख़त्म हो जाएंगी और बड़ी से बड़ी बीमारियों से भी मुक्ति मिल जाएगी। 3. अगर आपको धन सम्पदा की कमी बनी रहती है तो आपको पारे से बने हुए लक्ष्मी और गणपति को पूजा स्थान में स्थापित करना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि जहां पारे का वास होता है वहां माँ लक्ष्मी का भी वास हमेशा रहता है। उनकी उपस्थिति मात्र से ही घर में धन लक्ष्मी का हमेशा वास रहता है। 4. अगर आपके घर में हमेशा अशांति, क्लेश आदि बना रहता हो, अगर आप को नींद ठीक से नहीं आती हो, घर...

धन प्राप्ती के लिए मंगलवार को करें हनुमानजी के इन 9 उपायों में से कोई

सुबह-सुबह पीपल के कुछ पत्ते तोड़ लें और उन पत्तों चंदन या कुमकुम से श्रीराम नाम लिखें। इसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। किसी भी हनुमान मंदिर जाएं और अपने साथ नारियल लेकर जाएं। मंदिर में नारियल को अपने सिर पर सात बार वार लें। इसके बाद यह नारियल हनुमानजी के सामने फोड़ दें। इस उपाय से आपकी सभी बाधाएं दूर हो जाएंगी। हनुमानजी को सिंदूर और तेल अर्पित करें। जिस प्रकार विवाहित स्त्रियां अपने पति या स्वामी की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं, ठीक उसी प्रकार हनुमानजी भी अपने स्वामी श्रीराम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं। जो भी व्यक्ति हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। हनुमानजी के मंदिर में 1 नारियल पर स्वस्तिक बनाएं और हनुमानजी को अर्पित करें। हनुमान चालीसा का पाठ करें हनुमानजी के सामने रात को चौमुखा दीपक लगाएं। यह एक बहुत ही छोटा लेकिन चमत्कारी उपाय है। ऐसा नियमित रूप से करने पर आपके घर-परिवार की सभी परेशानियां समाप्त हो जाती हैं। किसी पीपल पेड़ को जल चढ़ाएं और सात परिक्रमा करें। इसके बाद पीपल के नीचे बैठकर हनुमान...

Some Best Astrology Software List

These days, everybody wants to Know Their Future. There are so many TV shows too on various channels. But i want to share some astrology software may be you like it. 1.     Parashara's Light 7.0!         Parashara's Light is the leader in Vedic Astrology Software for the Professional Astologer and beginner. It features a wealth of calculations, charts, tables, and interpretive reports.          Shri Muhurta         Shri Muhurta calculates Electional Astrology, automatically finding the most favorable time and date for any occasion or undertaking.          http://www.parashara.com/ 2.     Kundli pro and E-Kundali Premium          http://www.czoneindia.com/ 3.     Horoscope Explorer         Horoscope Explorer is the one of the most popular Vedic Astrology software wit...

maha lakshmi remedy for wealth

किस्मत का ताला खोलेगा यह महालक्ष्मी का छोटा उपाय- किस्मत का ताला खोलेगा यह महालक्ष्मी का छोटा सा उपाय- मछलियों को खिलायें आटे की गोलियाँ!! अपने घर के आस-पास कोई ऐसा तालाब, झील या नदी का चयन करें जहाँ बहुत सी मछलियाँ हों। वहाँ रोज जाकर आटे की गोलियाँ मछलियों को खिलाऐं। माँ लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है। नियमित रूप से जो यहउपाय करता है, कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत चमक जाती है।

universities for astrology

Think over it Why the unversity r offering courses when these r fraud ie astrology is fraud In India many unviersity provide Astrology courses under UGC. Here is the list of some of them. Rajasthan Vidyapeeth, Udaipur, (One year diploma course in Bharatiya Jyotish). Maharishi Mahesh Yogi Vedic Vishwavidyalaya, Jabalpur (One year B.A./M.A. /Ph.D. in Astrology). Vikram University, Ujjain (Paper in Astrology and M.A. in Sanskrit). Chaudhary Charan Singh University, Meerut (Taught in Sanskrit Department) M.S.University, Baroda (Research work in Astrology). Kavikulaguru Kalidas Sanskrit University (Courses in Jyotish Shastra known as Vedanga Jyotish). North-Gujarat University, Patan, Gujarat ( 2 years graded course in Vedic Astrology by conducting week and classes). P.S. Telugu University, Hyderabad (has a strong Department of Vedic Astrology running M.A. in Astrology through correspondence) Awadesh Pratap University, Rewa, M.P. (B.A. (Sanskrit), Jyotish, M.A. (Acharya) Jyotish). Gurukul Ka...

remedies for happier married life (जाने अपनी कुंडली से दाम्पत्य जीवन को सुखी करने के लाभकारी उपाय)

 => आज कल जीवन की कश्म कश के कारण पति पत्नी के बिच परस्पर व्यवहार बिगड़ते जा रहे है ! एक दूजे को ना समझ पाना और कही बातो बातो में ही एक दूजे का अपमान करना ,जिससे घर की शांति और बरकत ख़त्म सी होती जा रही है ! कुछ स्वयं की गलतिय और कुछ गृह भी कुंडलियो में एक दूजे के विचारो को नहीं मिलने देते है , ऐसे में हमें सर्व प्रथम हमारे ग्रहों को अनुकूल करने के लिए उपाय करना अति अवश्यक है , जिससे उन के ठीक होने पर अपने आप है सारी समस्या कही हद तक ठीक होने लगती है ! में आप को बताता हु की अपनी लग्न कुंडली के अनुसार केसे अपने वैवाहिक जीवन के प्रति कुल ग्रहों को केसे अनुकूल करे .. और बनाये एक आदर्श जोड़ी ........... नोट - अपनी जन्म पत्रिका के सबसे बिच यानि प्रथम घर को लग्न कहते है , जो इस प्रकार है - 1- मेष , 2- वृषभ , 3- मिथुन , 4- कर्क , 5- सिंह , 6- कन्या , 7- तुला , 8- वृश्चिक , 9- धनु , 10- मकर , 11- कुम्भ , 12- मीन , इस प्रकार आप अपना लग्न देख कर अपनी तथा अपने जीवन साथी की कुंडली के उपाय कर के लाभान्वित होवे ......... मेष लग्न = इस लग्न के जातको का दाम्पत्य सुख का करक गृह शुक्र गृह है ! जिसके...

Rice with Yogurt - Thair Sadam

Rice with Yogurt - Thair Sadam In southern: India, this dish is often served as the finale to a festive meal, but it may be presented as the meal itself, accompanied by curries and pickles. Ingredients: Serves: 4-6 2 1/2 cups long grain rice 4 cups water Salt to taste 2 tablespoons ghee or oil 1 teaspoon black cumin seeds 1 teaspoon black mustard seeds 1 teaspoon urad dhal 1/4 teaspoon asafoetida, optional 3 fresh red or green chillies, seeded and sliced 3 cups yogurt salt to taste Method: Put well washed and drained rice into a saucepan with the water and salt. Bring quickly to the boil, then cover tightly, turn heat very low and cook for 20 minutes without lifting lid. In another pan heat the ghee and fry the black cumin, mustard, dhal, asafoetida (if used) and chillies until the mustard seeds pop and the dhal is golden brown. Remove from heat, garnish into the yogurt and add a little salt to taste. Mix thoroughly with the cooked rice.

Spicy Rice Maharashtrian Style - Masala Bhath - (Maharashtra)

Ingredients: Serves: 6 3 cups long grain rice 3 tablespoons ghee 3 tablespoons oil 3 large onions, finely sliced 5 cardamom pods, bruised 2 small sticks cinnamon 6 whole cloves 20 whole black peppercorns 1/2 teaspoon ground turmeric 5 cups hot water 3 teaspoons salt 1/2 cup raw peanuts/cashew nuts, split in halves 2 sprigs fresh curry leaves or 20 dried curry leaves 3 fresh green chillies, seeded and sliced 2 teaspoons black mustard seeds Method: Wash rice well and leave to drain in colander for at least 30 minutes. In a large, heavy saucepan heat half the ghee and oil and fry the onions and whole spices until onions are golden brown, stirring frequently. Remove half the onions and set aside for garnish. Add turmeric and rice to pan and fry, stirring with slotted metal spoon, until all the grains are coated with the ghee. Add the hot water and salt, stir well and bring to the boil. Cover with tightly fitting lid and turn heat very low. Cook for 20-25 minutes without lifting lid. Heat r...

Carrot Ginger Turmeric Soup indian style

METHOD OF COOKING Simmering PREP TIME 10 minutes COOKING TIME 40 minutes YIELD 4 serving SOUPS ; STEWS VEGETABLES Ingredients 1kg carrots, peeled and cut into chunks 500g potatoes, peeled and cut into chunks 1 large onion, roughly chopped 2 garlic cloves, roughly chopped 1 large piece (about 5cm) ginger, grated 1 tablespoon turmeric powder Salt and pepper, to season Method Heat 2 tablespoons of oil in a deep pan and sauté onion, garlic, ginger and turmeric over a medium heat until the onion is translucent. Add the carrots and potatoes and toss to combine. Next, cover all the ingredients with vegetable or chicken stock or water. Bring up to a boil, then turn the heat down and simmer for about 20 minutes, until all the vegetables are soft. Using an immersion blender, everything up till it becomes a thick, velvety soup. Season to taste with salt and pepper, and serve.

Indian Butter Chicken

Tender chicken thighs in a rich, creamy, spicy, buttery tomato sauce. A favorite dish at Indian restaurants that is easy to make at home.We will show you pressure cooker method here . butter chicken in pressure cooker :- Yield: 6 - 8 servings Ingredients 10 boneless skinless chicken thighs 2 cans (14 oz.) diced tomatoes and juice 2 jalapeno peppers, seeded and chopped 2 tablespoons fresh ginger root, peeled and chopped 1/2 cup (1 stick) unsalted butter 2 teaspoons ground cumin 1 tablespoon paprika 2 teaspoons kosher salt 3/4 cup heavy cream 3/4 cup Greek yogurt 2 teaspoons garam masala 2 teaspoons ground roasted cumin seeds (roast on the stovetop in a small pan) 2 tablespoons cornstarch 2 tablespoons water 1/4 cup firmly packed minced cilantro Directions Cut the chicken pieces into quarters. Put tomatoes, jalapeno and ginger in a blender or food processor and blend to a fine puree. Add butter to pressure cooking pot, select Browning. When butter is melted and foam begins to subside, ad...

SHAHI PANEER RECIPE

Image
SHAHI PANEER RECIPE Shahi paneer is a typical North Indian dish eaten with roti or naan.Shahi paneer is preparation of paneer pieces in a thick, creamy and spicy gravy prepared in tomato, onion and cashewnuts paste. To give it a little spicy edge green chilis and brown cardamoms are added to it along with garam masala. Because of its richness it is usually served in parties, dinners and other occasions which require special menu. Here is a simple and easy recipe to make shahi paneer. Ingredients: 250 gms cottage cheese (cut in cubes) . 3 tbsp clarified butter 1 inch piece of ginger (finely chopped) 1 green chili (slit lengthwise) 1 onion (grated) 4 tomatoes (chopped) 2 brown cardamoms (crushed) 1 bay leaf 1/2 cup beaten curd 30 gms melon seeds or 2 tblsp cashew nut paste 1tsp salt 1/2 tsp cumin powder 1/2 tsp red chili powder 3/4 tsp garam masala 2 tbsp tomato sauce 1/4 - 1/2 cup milk 1 tsp coriander leaves (finely chopped)  How To Make Shahi Paneer: Soak the melon seeds or ca...