Posts

Showing posts from October, 2014

nakshatra in vedic astrology and their lords

Image
27 nakshatras and their lords

SATURN AND MARS COMBINATION

शनि और मंगल की युति :- शनि और मंगल दोनों की गिनती पाप ग्रहों में होती है। कुंडली में इनकी अशुभ स्थिति भाव फल का नाश कर व्यक्ति को परेशानियों में डाल सकती है, वहीं शुभ होने पर वे व्यक्ति को सारे सुख दे डालते हैं।शनि व मंगल परस्पर शत्रुता रखते हैं। इसीलिए यदि किसी कुंडली में ये दोनों ग्रह साथ-साथ हों, चाहे शुभ भावों के स्थायी क्यों न हो, जीवन को कष्टकार बनाते ही हैं। ये ग्रह जिस भी भाव में साथ-साथ हो (युति में) या सम सप्तम हो (प्रतियुति) भावजन्य फलों की हानि ही करते हैं।शनि-मंगल युति-प्रतियुति जीवन में आकस्मिकता का समावेश कर देती है। वैवाहिक जीवन, नौकरी, व्यवसाय, संतान, गृह सौख्य इनसे संबंधित शुभ-अशुभ घटनाएँ जीवन में अचानक घटती हैं। अचानक विवाह जुड़ना, अचानक प्रमोशन, बिना कारण घर बदलना, नौकरी छूटना, कार्यस्थल या शहर-देश से पलायन आदि शनि-मंगल युति के आकस्मिक परिणाम होते हैं। इस युति के जातक कभी स्थायित्व प्राप्त नहीं करते, उन्नति व अवनति भी अचानक घटती रहती है। अन्य ग्रहों की स्थिति अनुकूल होने पर भी कम से कम आयु के 36वें वर्ष तक कष्ट व अस्िथरता बनी ही रहती है, फिर धीरे-धीरे स्थायित्व आता ...

MANTRA FOR PROGENY (GETTING CHILD)

संतान प्राप्ति मं‍त्र दीपावली पर नि:संतान दंपत्ति अगर इस मंत्र का जाप करें तो उन्हें अवश्य सफलता मिलती है। अ) . ॐ ह्रीं ह्रीं हृं पुत्रं कुरु कुरु स्वाहा। ब). ॐ देवकी सुत गोविन्दं वासुदेव जगत्पते। देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणंगत:।। दिवाली पर मनचाहे वर/ वधु प्राप्ति का मंत्र अ) . ॐ देवेन्द्रणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्र प्रिय भामिनि। विवाहं भाग्य मारोग्यं शीघ्र लाभं च देहिमे।। ब). ॐ कात्यायिनी महामाया, महा योगिन्यधीश्वरी नंद गोप सुतं देहि पति में कुरुते नम: सभी कष्टों के निवारण का सबसे छोटा दिवाली मं‍त्र ॐ जूं स:।

MANTRA FOR LONGEVITY AND HEALTHY SPAN OF LIFE

स्कंद पुराण के अनुसार कार्तिक मास के दिन प्रदोष काल (शाम) में यमराज के निमित्त दीप और नैवेद्य समर्पित करने पर अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता। यम दीपदान प्रदोषकाल यानी शाम के समय करना चाहिए। इसकी विधि इस प्रकार है- विधि मिट्टी का एक बड़ा दीपक लें और उसे स्वच्छ जल से धो लें। इसके बाद साफ रुई लेकर दो लंबी बत्तियां बना लें। उन्हें दीपक में एक-दूसरे पर आड़ी इस प्रकार रखें कि दीपक के बाहर बत्तियों के चार मुहं दिखाई दें। अब उसे तिल के तेल से भर दें और साथ ही, उसमे ं कुछ काले तिल भी डाल दें। इस प्रकार तैयार किए गए दीपक का रोली, चावल एवं फूल से पूजन करें। उसके बाद घर के मुख्य दरवाजे के बाहर थोड़ी-सी खील अथवा गेहूं की एक ढेरी बनाएं और नीचे लिखे मंत्र को बोलते हुए दक्षिण दिशा की ओर मुख करके यह दीपक उस पर रख दें- मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन च मया सह। त्रयोदश्यां दीपदनात् सूर्यज: प्रीयतामिति।। इसके बाद हाथ में फूल लेकर नीचे लिखा मंत्र बोलते हुए यमदेव को दक्षिण दिशा में नमस्कार करें- ऊं यमदेवाय नम:। नमस्कारं समर्पयामि।। अब यह फूल दीपक के समीप छोड़ दें और हाथ में एक बताशा लें तथा नीचे लिखा मंत्र बोलते ...

Mantra Remedies for income and wealth

श्रीयंत्र, श्री महालक्ष्मी यंत्र, लक्ष्मी यंत्र अभाव में बैठी लक्ष्मी कमलवासिनी के चित्र का पूजन कर यथाशक्ति निम्न मंत्रों में से किसी एक मंत्र का जप कमल गट्टे की माला के अभाव में स्फटिक की माला से जप करना चाहिए। दूसरे दिन वह यंत्र या माला दोनों (स्फटिक की माला धारण की जा सकती है) तिजोरी-गल्ले में रख दें,‍ फिर चमत्कार देखें। (1) 'ॐ श्रीं श्रियै नम:।' (2) 'ॐ कमलवासिन्यै श्रीं श्रियै नम:।' (3) 'ॐ श्री ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्री ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।' (4) 'ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं ह्रीं नम:।' (5) 'ॐ श्रीं नम:।' (6) व्यापार वृद्धि के लिए निम्न मंत्र श्रीयंत्र को सामने रखकर पूजन कर जपें। मंत्र- 'ॐ ह्रीं ऐं व्यापार वृद्धिं ॐ नम:।' (7) दरिद्रता नाश के लिए यदि कोई भी प्रयोग सफल न हो तो दुर्गाजी के यंत्र, प्रतिमा, ‍चित्र के सामने निम्न मंत्र जपें। 'ऐं श्रीं ऐं यं रं लं वं दुर्ग तारिण्यै देन्य नाशिन्ये स्वाहा।।' यथाशक्ति जप कर नित्य एक माला जपें। 2 माह बाद प्रभाव दृष्टिगोचर होगा। (8) जिन व्यक्तियों का बुद्धि विकास रुक गय...

gemstones and their testing at home

मंगल रत्न मूंगा {अंग्रेजी में -कोरल कहते हैं }ये सिंदूरी लाल रंग का होता है | मंगल ग्रह को ज्योतिष में सेनापति माना जाता है |यह शक्ति का प्रतीक है |जो लोग कमजोर हों ,सुस्त हों उन्हें यह धारक करना चाहिए |शत्रु पर विजय ,कारोबार में उन्नति ,पदोन्नति आदि के लिए भी लोग मूंगा धारण करते हैं |यदि मंगल कुंडली में न ीच का हो तो धारण नहीं करना चाहिए वरना लड़ाई- झगडे तक करवा देता है "मूंगा "|| --- मूंगा की पहचान आप स्वयं भी शास्त्र सम्मत कर पहन सकते हैं ?- [1 ]-मूंगा को दूध में डालने पर दूध में से लाल रंग की झी दिखती है | [2 ]-तेज धुप में मुंगे को कागज या रूई पर रखें तो वह कागज या रूई जलने लगता है || ----भाव -संसार में सभी अलंकार ये युक्त होते हैं ,ये अलंकार को हटा दिया जाय तो जीवन की कल्पना या सुन्दरता में कुछ कमी रह जाएगी | ग्रंथों में भी अलंकार रस का प्रयोग होता है इसके बिना ये काव्य भी नीरस सा प्रतीत होते हैं |किन्तु ज्योतिष के अलंकार रूपी रत्न -शोभा के साथ -साथ विपरीत परिस्थिति में सहायक भी होते हैं ये शोभा तो बढ़ाते ही हैं दयनीय अवस्था के सहायक भी होते हैं -किन्तु यदि सही परखकर न ल...

GURU-PUSHYA NAKSHATRA ( COMBINATION OF MOON IN PUSHYA NAKSHATRA AND EXALTED JUPITER)

HELLO FRIENDS ,THIS DIWALI (2014) IS SPECIAL  DUE TO VARIOUS REASONS.WE HAVE GURU-PUSHYA NAKSHATRA ON 16TH OF OCTOBER WHICH IS CONSIDERED AUSPICIOUS FOR BUYING GOODS.JUPITER IS EXALTED ON 16TH OCTOBER AND MOON IS ALSO CONJUNCT WHICH MAKES ANOTHER AUSPICIOUS JUPITER - MOON (GAJ-KESRI) YOGA.LAST TIME ,THIS COMBINATION WAS MADE 95 YEARS AGO ON 16 OCTOBER 1919 .WE WILL HAVE TO WAIT FOR NEXT 70 YEARS TO HAVE THIS YOGA AGAIN WHICH WILL OCCUR ON 11 OCTOBER 2085. MOON WILL BE IN PUSHYA NAKSHATRA AND CREATES THIS BEAUTIFUL YOGA . TIME FOR GURU-PUSHYA YOGA IS 10:47 AM THURSDAY TO 1:36 PM ON FRIDAY  . THIS PERIOD IS CONSIDERED AUSPICIOUS FOR BUYING GOLD AND OTHER THINGS RELATED TO JUPITER . BUT PLEASE DON'T BUY THINGS WHICH YOU CAN'T AFFORD  JUST BECAUSE OF ASTROLOGICAL ADVISES . CHECK YOUR POCKET AND MAKE YOUR BUDGET AND IF YOU ARE WAITING FOR A LONG TO BUY SOMETHING YOU CAN BUY IN THIS TIME PERIOD OF GURU-PUSHYA NAKSHATRA. MAY GOD BLESS YOU ALL PEOPLE WITH LOTS OF WEALTH AND ALL A...

Problems and Solutions

The solution is there where the problem is,the answers are there from where the questions are arises that means all the problems are within you and you will get all the answers by searching it inside. All the questions are being arises from inside and hence you will get all the answers there itself after searching it ,and you will never get the real answer but all your questions shall get disappeared because answers coming from outside can be cut by any other arguments but if your questions are disappeared then there will be no need of any answer ,you will get the real solution. One who can let you dissolve all your questions is a real Master.

MANTRAS FOR 9 PLANETS

   NAV GRAH - MANTRA     Sun            om hrang hreeng hroung sah suryaya namah           ------28000 times moon          om srang sreeng sroung sah Chandra mase  namah---  44000 times mars            om krang kreeng kroung sah bhaumay  namah---------40000 times mercury       om brang breeng braung sah buddhay namah-----------36000 times jupiter          om grang greeng graung sah gurve  namah-------------76000 times venus           om drang dreeng draung sah sukray namah-------------64000 times saturn            om prang preeng praung sah shanye  namah------------92000 times Rahu             om bhrang breeng hraung sah rahve namah-------------72000 times

IMPORTANCE OF FASTING

Fasting on Chadurthi makes your life happier and increases the chances of attaining more benefits at work. Fasting on Sankadahara Chadurthi protects you from sudden death and accidents. Fasting on Sashti, Kirthigai protects you from evil forces and from health problems. Fasting on Ekadesi brings you peace of mind and happiness. Fasting on Pradosha fulfills all the desires and makes your life of no wants. Fasting on Shivarathri makes your wishes come true.

MOON REMEDIES

Moon can be strengthened by following these steps :- 1) Drink water in silver vessel. Drink lots of water. 2) Wear a Silver chain in your neck with spherical silver pendant. 3) Use good amount of water for bathing. 4) Wear whites on Mondays. 5) Offer Saptadhanya to birds. 6) Try out Chandra Tratak - continuous gazing at moon. If possible chant 'Om Namah Shivay' or any Chandra mantra. 7) Read the Shrimad Bhagwad Gita. 8)Worship Lord Shiva. Offer water to Lord Shiva on Mondays. Chant the Shiv Pachakshar Strota. 9) Except for those who have exalted Moon (in Taurus), you can lend milk to small kids on Mondays. 10) Have lots of juices. Give water to citrus plants. 11) Do not waste water. Out of the above 1st, 2nd, 6th, 7th, 8th are quickest way to strengthen your moon .