Signs of weaken moon in Vedic Astrology
अगर हमारा चन्द्र खराब होता है तो :
*हम झगड़ा छोटी छोटी बातों पर करते है ,
* चिड़चिड़ाना बढ़ जाता है ,
* मन में confusions पैदा होने लगती है ,
* और हमारा लक्ष्य हमसे दूर होने लगता है ,
* साथ में हमारे चेहरे का निचला हिस्सा भी खराब होने लगता है , दाग धब्बे ,
* skin discoloration होने लगती है ,
* तनाव घेर लेता है और चेहरे का तेज और आकर्षण खत्म हो जाता है ,
*होंठ फट जाते हैं ,
*चेहरे की त्वचा सुखी हुई रहती है , और चन्द्र प्रभाविते चेहरे के हिस्से ( गालों से ठोड़ी तक ) में तिल , मुहासे ज्यादा होने लगते है .
अगर यह सब लक्षण आपके चेहरे पर है और आप तनाव से भी जूझ रहे है तो यह समय है सतर्क रहने का , क्योंकि जब हमारे चेहरे में आकर्षण और सुंदरता नहीं रहती तो हमे inferiority complex , आत्मविश्वास कम होने लगता है |
तो बुधवार , गुरुवार , शनिवार को फिटकरी के पानी से 3 बारी कुल्ला करना चाहिए , कुल्ला सुबह brush करने से पहले करे | चंद्रमा की रोशनी में बेटे , चांदी के बर्तन में पानी पिये , अपनी माँ की सेवा करें |
Comments
Post a Comment