SATURN AND MOON COMBINATION EFFECTS

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र और शनि के योग के क्या फल हैं? जानिए...

- जिस व्यक्ति की कुंडली में चंद्र और शनि प्रथम भाव में हो तो वह व्यक्ति नौकरी करने वाला, लोभी, आलसी हो सकता है। ऐसा व्यक्ति विश्वासपात्र नहीं होता।
- किसी व्यक्ति की कुंडली में चंद्र और शनि चतुर्थ भाव में हो तो वह व्यक्ति जल से संबंधित कार्य करने वाला होता है। ऐसे व्यक्ति खनिज पदार्थ का व्यवसाय करते हैं।
- कुंडली में चंद्र और शनि सप्तम भाव में हो तो व्यक्ति किसी मंत्री का प्रिय होता है परंतु स्त्रियों से कष्ट प्राप्त करने वाला होता है।
- चंद्र और शनि किसी व्यक्ति की कुंडली के दशम भाव में हो तो व्यक्ति शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला, सुविख्यात और राजा के समान सुख प्राप्त करने वाला होता है।
इस संबंध में इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कुंडली में अन्य सभी ग्रहों की स्थिति भी विचारणीय रहती है।
शनि-चंद्र के बुरे प्रभाव से बचने के उपाय
- चंद्र से संबंधित वस्तुओं का दान करें।
- शनि की वस्तुएं दान करें और दान या उपहार में चंद्र या शनि से संबंधित वस्तुएं कभी ना लें।
- हनुमानजी का पूजन करें। प्रति मंगलवार और शनिवार को सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाएं।
- प्रतिदिन हनुमान चालिसा का पाठ करें।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)