RAVI PRODOSH VRAT ( रवि प्रदोष व्रत )

पुराणों के अनुसार रवि प्रदोष व्रत करने से बेहतर
स्वास्थ्य प्राप्त होता है। प्रदोष व्रत के पालन के
लिए शास्त्रोक्त विधान इस प्रकार है। किसी
विद्वान ब्राह्मण से यह कार्य कराना श्रेष्ठ होता
है-
- प्रदोष व्रत में बिना जल पीए व्रत रखना होता है।
सुबह स्नान करके भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को
पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराकर बेल पत्र, गंध,
अक्षत, पुष्प, धूप, दीप, नैवेद्य, फल, पान, सुपारी,
लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।
- शाम के समय पुन: स्नान करके इसी तरह शिवजी की
पूजा करें। शिवजी का षोडशोपचार पूजा करें। जिसमें
भगवान शिव की सोलह सामग्री से पूजा करें।
- भगवान शिव को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू
का भोग लगाएं।
- आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं। आठ बार दीपक
रखते समय प्रणाम करें। शिव आरती करें। शिव स्त्रोत,
मंत्र जप करें ।
- रात्रि में जागरण करें।
इस प्रकार समस्त मनोरथ पूर्ति और कष्टों से मुक्ति के
लिए व्रती को प्रदोष व्रत के धार्मिक विधान का
नियम और संयम से पालन करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)