HOW TO CHANGE THE FATE OR SLEEPING FORTUNE

सोये भाग्य को जगाने का बेहतरीन उपाय
==========================
अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है काम रुक रुक के बन
रहे है। तो देखिए अपनी कुंडली में भाग्य
का मालिक कोनसे देवता हैऔर निम्न उपाय से उन्हें प्रसन्न
करिये।।!!
यदि बुध भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न
उपाय करने चाहिए।
1. तांबे का कड़ा हाथ में धारण करें।
2. गणेश जी की उपासना करें।
3. गाय को हरा चारा खिलाएं।
यदि शुक्र भाग्येश होकर फलदायक न हो तो निम्न उपाय करने
चाहिए।
1. स्फटिक की माला से ओम शुक्र देवाय नमः
की एक माला का जप करें।
2. शुक्रवार को चावल का दान करें।
3. लक्ष्मी जी की उपासना
करें।
भाग्येश चंद्र को अनुकूल करने के लिए निम्नलिखित उपाय करें।
ॐ श्रां: श्रीं: श्रौं: सः चंद्रमसे नमः का जप
करें।
2. चांदी के गिलास में जल पिएं।
3. शिव जी की उपासना करें।
यदि गुरु के कारण भाग्य साथ न दे रहा हो तो निम्नलिखित उपाय करें।
1. विष्णु जी की आराधना करें।
2. गाय को आलू में हल्दी लगा कर खिलाएं।
3. गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करें।
भाग्येश शनि को मजबूत करने के लिए निम्न उपाय करें।
1. काले वस्त्रों तथा नीले वस्त्रों को यथा संभव न
पहनें।
2. शनिवार को पीपल के वृक्ष के नीचे दिया
जलाएं।
3. शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करें।
भाग्येश मंगल को अनुकूल करने के लिए निम्न उपाय करें।
1. मजदूरों को मंगलवार को मिठाई खिलाएं।
2. लाल मसूर का दान करें।
3. मंगलवार को सुंदर कांड का पाठ करें।
भाग्येश सूर्य को प्रबल करने के लिए निम्न उपाय करें।
1. गायत्री मंत्र का जप करें।
2. सूर्य को नियमित जल दें।
3. ''ऊँ खोल्काय नमः'' मंत्र का जप करें।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)