Posts

Showing posts from July, 2015

BENEFITS OF BLACK TURMERIC ( KALI HALDI )

1- Normally, We Know the colour of turmeric is yellow. But some turmeric is come in black color. 2- black turmeric fragrance like kapoor pungent smell. 3- Black Turmeric also known as kali Haldi, Krishna Haridra. 4- Black Turmeric is Mostly used in various Tantric Sadhana and pooja Rituals. Kali Haldi or Black Turmeric is one of the important plants. 5- Black Turmeric is very rare Product wich is not found easily every where, According some Belief Black Turmeric is found in areas of Narbada River in MP, Nepal etc place. 6- The paste is used as Tilak by Tantrik on forehead of Kali and Bhairav. It is used as chandan for applying on forehead of Goddess Mahakali to appease her during Sadhana. 7- Kali haldi also use for various Tantra Sadhana, Bhairav Sadhana, Removing or protect of black magic, Tantrik or evil obstacles. 8- Kali haldi brings positive Energies and absorb Negative Energies so it is widely used in various Rituals. 9- According some religious belief one Mantra Siddha (Energize...

HOW SUN SPOILS VENUS's GOOD EFFECTS ( सूर्य कैसे शुक्र के सुखों को को ख़राब करते हैं।)

1- जब सूर्य के साथ या सूर्य की दृष्टि में शनि देव आ जाएँ तब शुक्र देव का ही नुकसान होता है।  2- जब सूर्य के साथ शुक्र देव एक ही घर में या किसी वर्ष फल में सूर्य की दृष्टि शुक्र देव के ऊपर पड़ रही हो तब भी शुक्र देव के सुखो में कमी हो जाती है। 3- जब सूर्य देव शुक्र देव के पक्के घर 7 में बैठ जाएँ तब भी शुक्र देव के फलों में परेशानी होती है। 4- जब सूर्य देव घर 12 जोकि बिस्तर के सुखों का घर है बंहा पर सूर्य देव बैठ कर शुक्र के सुखो का नाश करते हैं। किउंकि विस्तर के सुख का कारण शुक्र देव हैं। साथ ही शुक्र को फूल भी बोला जाता है। और सूर्य तो आग का विशाल गोला है तो आग के पास फूल जल जाता है।और हाँ एक बात और सूर्य 12 बाले जातक का जीवन साथी बिस्तर पर प्यार कम और झगड़ा ज्यादा करता है। इस प्रकार से सूर्य देव शुक्र को हानि पहुंचाते हैं। शुक्र देव के सुख क्या हैं इये भी बता देता हूँ। पति पत्नी के जितने भी सुख जैसे सम्भोग के सुख आपसी मिजाज का अच्छा होना। घर सुंदर और घर में साज सज्जा के भरपूर सामान। साथ ही घर में लगजिरियस सामान की कोई कमी ना होना। अच्छे शुक्र बाले व्यक्ति सुंदर होते हैं। उन्हेँ सुंद...