Saturn Effects on all Moon signs in the year 2015
जानें 2015 में शनिदेव किस प्रकार
आपकी राशि को करेंगे प्रभावित
साल 2015 में शनि वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे ।
इस दौरान 14 मार्च से 15 अगस्त 2015 तक
शनि की स्थिति वक्रीय रहेगी, तो आइए जानें
कि किस पर रहेगी शनि की कृपा और किस पर होगे
वो नाराजI
==============================
======================
मेष राशि - साल 2015 में शनिदेव आपकी राशि से
आठवे स्थान में चलायमान रहेंगे। शनि की ढय्या आप
पर चल रही है। अष्टम शनि के प्रभाव से शत्रु
पीड़ा पहुंचाएंगे। अष्टम शनि जहां एक ओर स्वास्थ्य के
लिए अच्छा नहीं रहेगा वहीं दूसरी ओर दशम भाव पर
दृष्टि भी व्यवसाय व नौकरी में उतार-चढ़ाव
की स्थिति निर्मित करेगा। नौकरी व व्यवसाय में
लक्ष्य प्राप्ति बहुत कठिनता से होगी। कोई काम
होते-होते रह जाएगा। संपत्ति से संबंधित विवाद
भी हो सकते हैं।
उपाय- किसी भी विद्वान ब्राह्मण से या स्वयं
शनि के तंत्रोक्त, वैदिक मंत्रों के 23000 जाप करें
या करवाएं। ये है शनि का तंत्रोक्त मंत्र- ऊँ
प्रां प्रीं स: श्नैश्चराय नम:। शनिवार को व्रत रखें।
चींटियों को आटा डालें। जूते, काले कपड़े,
मोटा अनाज व लोहे के बर्तन दान करें।
---------------------------------------------
-----------------------------------------
वृषभ राशि - शनिदेव आपकी राशि से गोचरवश सातवे
स्थान पर गतिशील रहेंगे। इसके कारण आपके स्वास्थ्य
में सुधार रहेगा, लेकिन परिवार में किसी को रोग
होने की संभावना बन सकती है, जिसके कारण आप
चिंतित रहेंगे। इस साल परिवार के लोगों में विवाद
बढ़ेंगे। पति-पत्नी के बीच भी दूरियां बढ़ सकती हैं।
व्यापार व नौकरी के लिए ये साल ठीक रहेगा। इस
साल आपको लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं।
उपाय- शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल
या समुद्री नाव की कील से लोहे की अंगूठी बनवाएं।
उसे तिल के तेल में सात दिन शनिवार से शनिवार तक
रखें तथा उस पर शनि मंत्र के 23000 जाप करें। शनिवार
के दिन शाम के समय इसे धारण करें। यह
अंगूठी मध्यमा में ही पहनें तथा इसके लिए पुष्य,
अनुराधा,उत्तरा, भाद्रपद एवं रोहिणी नक्षत्र
सर्वश्रेष्ठ है।
---------------------------------------------
----------------------------------------
मिथुन राशि - साल 2015 मिथुन राशि वालों के
लिए उन्नति प्रदान करने वाला रहेगा। साल भर छठे
भाव में शनि की स्थिति से शत्रु व षडय़ंत्र करने वाले
परास्त हो जाएंगे। इस साल आपको कई
उपलब्धियां मिलेंगी। मिथुन राशि के लोग इस साल
जीतोड़ मेहनत करेंगे और उसका फल भी उन्हें मिलेगा।
व्यापार नौकरी व कार्यक्षेत्र में भी आपको आगे बढऩे
के अवसर मिलेंगे।
उपाय- शनि के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए 7
प्रकार के अनाज व दालों को मिश्रित करके
पक्षियों को चुगाएं। बैंगनी रंग का सुगंधित रूमाल अपने
पास रखें।
---------------------------------------------
-----------------------------------------
कर्क राशि - 2015 में शनि का परिभ्रमण
आपकी राशि में पंचम स्थान में रहेगा। इसलिए ये साल
आपके लिए उन्नति देने वाला रहेगा। मित्र व
सहयोगी आपके काम में सहायता करेंगे। नौकरी व
व्यवसाय में नई तकनीक व हुनर का इस्तेमाल कर
अपनी महत्वकांक्षा पूरी करेंगे। कार्यक्षेत्र में
आपको नए अवसर मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन
हो सकता। विद्यार्थियों को इस समय पूरा ध्यान
पढ़ाई पर लगाना चाहिए। पति-पत्नी के बीच संबंध
मधुर होंगे। भाइयों में विवाद संभव है।
उपाय- हर शनिवार को शाम के समय बरगद व पीपल के
पेड़ के नीचे सूर्योदय से पहले स्नान आदि करने के बाद
सरसों के तेल का दीपक लगाएं और दूध एवं धूप
आदि अर्पित करें
---------------------------------------------
-----------------------------------------
सिंह राशि- 2015 में शनि की ढय्या का प्रभाव
आपकी राशि पर रहेगा। इसलिए ये साल आपके लिए
अच्छा नहीं कहा जा सकता। व्यापार व कार्यक्षेत्र
में हानि के योग बन रहे हैं। कोई नया काम करने
की योजना बनेगी, लेकिन काम बनते-बनते रुक
जाएगी। बॉस
की नाराजगी का खामियाजा आपको उठाना पड़
सकता है।
उपाय- काली गाय की सेवा करने से शनिदेव प्रसन्न
होते हैं। उसके शीश पर रोली लगाकर सींगों में
कलावा बांधकर धूप-आरती करनी चाहिए। फिर
परिक्रमा करके गाय को बूंदी के चार लड्डू खिला दें
---------------------------------------------
---------------------------------------
कन्या राशि - 2015 कन्या राशि वालों के लिए
अनुकूल फल देने वाला रहेगा। हालांकि, स्वास्थ्य
को लेकर चिंता जरूर रहेगी, पुराने रोग फिर से उभर
सकते हैं। नौकरी व व्यापार में स्थितियां आपके पक्ष
में रहेंगी। व्यापार में कोई बड़ा फायदा होने के योग
बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।
पैसों की आवक बनी रहेगी। घर-परिवार में हालात
संतोषजनक रहेंगे। पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य
बना रहेगा। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण पद या कार्य
आपको मिल सकता है।
उपाय- शनिवार के दिन बंदरों और काले
कुत्तों को लड्डू खिलाने से भी शनि का कुप्रभाव कम
हो जाता है अथवा काले घोड़े की नाल या नाव में
लगी कील से बना छल्ला धारण करें।
---------------------------------------------
---------------------------------------
तुला राशि - शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव साल
2015 में तुला राशि पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
इस साल स्वास्थ्य को लेकर आपकी परेशानियां बढ़
सकती हैं साथ ही धन भाव में शनि की स्थिति के
कारण धन नाश के योग भी बन रहे हैं। नौकरी व
व्यापार में भी स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी। प्रत्येक
काम में अड़चन आएगी और निराशा हाथ लगेगी।
नौकरीपेशा लोग सावधान रहें, शत्रु आपके विरुद्ध
षडय़ंत्र रच सकते हैं या झूठा आरोप लगा सकते हैं। घर-
परिवार में खुशहाली रहेगी, पारिवारिक दृष्टिकोण
से यह साल अच्छा रहेगा।
उपाय- शनिवार के दिन सवा-सवा किलो काले चने
अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो दें। इसके बाद नहाकर,
साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और
चनों को सरसौं के तेल में छौंक कर इनका भोग शनिदेव
को लगाएं और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए
प्रार्थना करें।
---------------------------------------------
-------------------------------------
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को साल 2015
में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। नौकरी व
व्यापार में संघर्ष की स्थिति बन सकती है।
लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव आप पर बना रहेगा।
आप जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी अपने
अधिकारियों को खुश नहीं कर पाएंगे। 14 मार्च से 15
अगस्त के बीच शनि वक्रीय होकर स्वास्थ्य संबंधित
परेशानियां उत्पन्न करेगा। पारिवारिक दृष्टि से
2015 आपके लिए ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक
प्रसंग हो सकता है। बॉस के साथ तालमेल का अभाव
रह सकता। विरोधियों से सावधान रहें तो बेहतर
रहेगा।
उपाय- शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना व
पूजन करें। इसके बाद प्रतिदिन इस यंत्र की विधि-
विधान पूर्वक पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
प्रतिदिन यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीप जलाएं।
नीला या काला पुष्प चढ़ाएं ऐसा करने से लाभ
होगा।
---------------------------------------------
--------------------------------------
धनु राशि- 2015 में धनु राशि पर
शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा, जिसके चलते
स्वास्थ्य में निराशा व नकारात्मकता रहेगी। कोई
पुराना रोग फिर से उभर सकता है। नौकरी व व्यापार
में स्थितियां आपके पक्ष में नहीं रहेंगी। बिजनेस
पार्टनर आपको धोखा दे सकता है।
कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखें। मित्र व
सहयोगी आपकी सहायता करेंगे। घर के किसी सदस्य
का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। किसी से कर्ज
लेना पड़ सकता है। कुल मिलाकर
शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव व्यापार, नौकरी,
घर-परिवार, स्वास्थ्य सभी पर दिखाई देगा।
उपाय- शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में
जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनि दोष
की शांति के लिए हनुमानजी से प्रार्थना करें।
बूंदी के लड्डू का भोग भी लगाएं।
---------------------------------------------
------------------------------------
मकर राशि- साल 2015 मकर राशि वालों के लिए
उन्नति देने वाला रहेगा। इस साल आपको कोई शुभ
समाचार भी मिल सकता है। शनि इस वर्ष
आपकी राशि में एकादश स्थान में गतिशील रहेंगे। 14
मार्च से 15 अगस्त के बीच शनि वक्र स्थिति में आपके
लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इस दौरान वाहन
सावधानी से चलाएं। मित्रों व
सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। पैसों का उतार-
चढ़ाव बना रहेगा। घर-परिवार का वातावरण आपके
अनुकूल रहेगा।
उपाय- शमी वृक्ष की जड़ को विधि-विधान पूर्वक
घर लेकर आएं। शनिवार के दिन श्रवण नक्षत्र में
या शनि जयंती के दिन किसी योग्य विद्वान से
अभिमंत्रित करवा कर काले धागे में बांधकर गले
या बाजू में धारण करें। शनिदेव प्रसन्न होंगे
तथा शनि के कारण जितनी भी समस्याएं हैं,
उनका निदान होगा।
---------------------------------------------
--------------------------------------
कुंभ राशि - 2015 में शनि आपकी राशि से दसवे भाव
में चलायमान रहेगा। शनि का यह परिभ्रमण आपके
लिए शुभ फल देने वाला रहेगा। आपके आय के स्त्रोत बढ़
सकते हैं। व्यापार बढ़ाने की जो योजना काफी समय
से बना रहे हैं, उसे साकार करने का समय आ गया है।
आर्थिक रूप से भी यह साल आपके लिए
अच्छा ही रहेगा। मित्र आपको भरपूर सहयोग देंगे।
शनि की वक्र स्थिति (14 मार्च से 15 अगस्त) में कोई
बुरा समाचार मिल सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य
का भी ध्यान रखें। सरकारी नौकरी वाले
लोगों को काम में लापरवाही बरतने पर नुकसान
हो सकता है
उपाय- शनिवार के दिन बंदरों और काले
कुत्तों को लड्डू खिलाने से भी शनि का कुप्रभाव कम
हो जाता है अथवा काले घोड़े की नाल या नाव में
लगी कील से बना छल्ला धारण करें।
---------------------------------------------
-----------------------------------------
मीन राशि- इस साल शनि आपकी राशि से नवम भाव
में चलायमान रहेगा। भाग्योदय व उन्नति के अवसर
आपको इस साल मिल सकते हैं। जो काम आप हाथ में
लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। इस साल परिश्रम के
साथ-साथ भाग्य भी आपका साथ दे रहा है।
व्यापार में विस्तार को जो योजना आपने बनाई है,
वह पूरी हो सकती है। नौकरी में आगे बढऩे के अवसर
मिलेंगे। किसी महत्वपूर्ण कार्य की योजना बनाएंगे।
शनि की वक्र स्थिति (14 मार्च से 15 अगस्त) के
दौरान शत्रु आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकते हैं।
उपाय- चोकर युक्त आटे की 2 रोटी बनाएं। उनमें से एक
पर तेल और दूसरी पर घी लगा दें। घी वाली रोटी पर
थोड़ा मिष्ठान या शक्कर रखकर काली गाय
को खिला दें तथा दूसरी रोटी काले कुत्ते
को खिला दें और शनिदेव का स्मरण करें।
आपकी राशि को करेंगे प्रभावित
साल 2015 में शनि वृश्चिक राशि में चलायमान रहेंगे ।
इस दौरान 14 मार्च से 15 अगस्त 2015 तक
शनि की स्थिति वक्रीय रहेगी, तो आइए जानें
कि किस पर रहेगी शनि की कृपा और किस पर होगे
वो नाराजI
==============================
======================
मेष राशि - साल 2015 में शनिदेव आपकी राशि से
आठवे स्थान में चलायमान रहेंगे। शनि की ढय्या आप
पर चल रही है। अष्टम शनि के प्रभाव से शत्रु
पीड़ा पहुंचाएंगे। अष्टम शनि जहां एक ओर स्वास्थ्य के
लिए अच्छा नहीं रहेगा वहीं दूसरी ओर दशम भाव पर
दृष्टि भी व्यवसाय व नौकरी में उतार-चढ़ाव
की स्थिति निर्मित करेगा। नौकरी व व्यवसाय में
लक्ष्य प्राप्ति बहुत कठिनता से होगी। कोई काम
होते-होते रह जाएगा। संपत्ति से संबंधित विवाद
भी हो सकते हैं।
उपाय- किसी भी विद्वान ब्राह्मण से या स्वयं
शनि के तंत्रोक्त, वैदिक मंत्रों के 23000 जाप करें
या करवाएं। ये है शनि का तंत्रोक्त मंत्र- ऊँ
प्रां प्रीं स: श्नैश्चराय नम:। शनिवार को व्रत रखें।
चींटियों को आटा डालें। जूते, काले कपड़े,
मोटा अनाज व लोहे के बर्तन दान करें।
---------------------------------------------
-----------------------------------------
वृषभ राशि - शनिदेव आपकी राशि से गोचरवश सातवे
स्थान पर गतिशील रहेंगे। इसके कारण आपके स्वास्थ्य
में सुधार रहेगा, लेकिन परिवार में किसी को रोग
होने की संभावना बन सकती है, जिसके कारण आप
चिंतित रहेंगे। इस साल परिवार के लोगों में विवाद
बढ़ेंगे। पति-पत्नी के बीच भी दूरियां बढ़ सकती हैं।
व्यापार व नौकरी के लिए ये साल ठीक रहेगा। इस
साल आपको लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं।
उपाय- शनिवार के दिन काले घोड़े की नाल
या समुद्री नाव की कील से लोहे की अंगूठी बनवाएं।
उसे तिल के तेल में सात दिन शनिवार से शनिवार तक
रखें तथा उस पर शनि मंत्र के 23000 जाप करें। शनिवार
के दिन शाम के समय इसे धारण करें। यह
अंगूठी मध्यमा में ही पहनें तथा इसके लिए पुष्य,
अनुराधा,उत्तरा, भाद्रपद एवं रोहिणी नक्षत्र
सर्वश्रेष्ठ है।
---------------------------------------------
----------------------------------------
मिथुन राशि - साल 2015 मिथुन राशि वालों के
लिए उन्नति प्रदान करने वाला रहेगा। साल भर छठे
भाव में शनि की स्थिति से शत्रु व षडय़ंत्र करने वाले
परास्त हो जाएंगे। इस साल आपको कई
उपलब्धियां मिलेंगी। मिथुन राशि के लोग इस साल
जीतोड़ मेहनत करेंगे और उसका फल भी उन्हें मिलेगा।
व्यापार नौकरी व कार्यक्षेत्र में भी आपको आगे बढऩे
के अवसर मिलेंगे।
उपाय- शनि के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए 7
प्रकार के अनाज व दालों को मिश्रित करके
पक्षियों को चुगाएं। बैंगनी रंग का सुगंधित रूमाल अपने
पास रखें।
---------------------------------------------
-----------------------------------------
कर्क राशि - 2015 में शनि का परिभ्रमण
आपकी राशि में पंचम स्थान में रहेगा। इसलिए ये साल
आपके लिए उन्नति देने वाला रहेगा। मित्र व
सहयोगी आपके काम में सहायता करेंगे। नौकरी व
व्यवसाय में नई तकनीक व हुनर का इस्तेमाल कर
अपनी महत्वकांक्षा पूरी करेंगे। कार्यक्षेत्र में
आपको नए अवसर मिलेंगे। नौकरी में प्रमोशन
हो सकता। विद्यार्थियों को इस समय पूरा ध्यान
पढ़ाई पर लगाना चाहिए। पति-पत्नी के बीच संबंध
मधुर होंगे। भाइयों में विवाद संभव है।
उपाय- हर शनिवार को शाम के समय बरगद व पीपल के
पेड़ के नीचे सूर्योदय से पहले स्नान आदि करने के बाद
सरसों के तेल का दीपक लगाएं और दूध एवं धूप
आदि अर्पित करें
---------------------------------------------
-----------------------------------------
सिंह राशि- 2015 में शनि की ढय्या का प्रभाव
आपकी राशि पर रहेगा। इसलिए ये साल आपके लिए
अच्छा नहीं कहा जा सकता। व्यापार व कार्यक्षेत्र
में हानि के योग बन रहे हैं। कोई नया काम करने
की योजना बनेगी, लेकिन काम बनते-बनते रुक
जाएगी। बॉस
की नाराजगी का खामियाजा आपको उठाना पड़
सकता है।
उपाय- काली गाय की सेवा करने से शनिदेव प्रसन्न
होते हैं। उसके शीश पर रोली लगाकर सींगों में
कलावा बांधकर धूप-आरती करनी चाहिए। फिर
परिक्रमा करके गाय को बूंदी के चार लड्डू खिला दें
---------------------------------------------
---------------------------------------
कन्या राशि - 2015 कन्या राशि वालों के लिए
अनुकूल फल देने वाला रहेगा। हालांकि, स्वास्थ्य
को लेकर चिंता जरूर रहेगी, पुराने रोग फिर से उभर
सकते हैं। नौकरी व व्यापार में स्थितियां आपके पक्ष
में रहेंगी। व्यापार में कोई बड़ा फायदा होने के योग
बन सकते हैं। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी।
पैसों की आवक बनी रहेगी। घर-परिवार में हालात
संतोषजनक रहेंगे। पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य
बना रहेगा। नौकरी में कोई महत्वपूर्ण पद या कार्य
आपको मिल सकता है।
उपाय- शनिवार के दिन बंदरों और काले
कुत्तों को लड्डू खिलाने से भी शनि का कुप्रभाव कम
हो जाता है अथवा काले घोड़े की नाल या नाव में
लगी कील से बना छल्ला धारण करें।
---------------------------------------------
---------------------------------------
तुला राशि - शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव साल
2015 में तुला राशि पर साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
इस साल स्वास्थ्य को लेकर आपकी परेशानियां बढ़
सकती हैं साथ ही धन भाव में शनि की स्थिति के
कारण धन नाश के योग भी बन रहे हैं। नौकरी व
व्यापार में भी स्थिति अनुकूल नहीं रहेगी। प्रत्येक
काम में अड़चन आएगी और निराशा हाथ लगेगी।
नौकरीपेशा लोग सावधान रहें, शत्रु आपके विरुद्ध
षडय़ंत्र रच सकते हैं या झूठा आरोप लगा सकते हैं। घर-
परिवार में खुशहाली रहेगी, पारिवारिक दृष्टिकोण
से यह साल अच्छा रहेगा।
उपाय- शनिवार के दिन सवा-सवा किलो काले चने
अलग-अलग तीन बर्तनों में भिगो दें। इसके बाद नहाकर,
साफ वस्त्र पहनकर शनिदेव का पूजन करें और
चनों को सरसौं के तेल में छौंक कर इनका भोग शनिदेव
को लगाएं और अपनी समस्याओं के निवारण के लिए
प्रार्थना करें।
---------------------------------------------
-------------------------------------
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वालों को साल 2015
में शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा। नौकरी व
व्यापार में संघर्ष की स्थिति बन सकती है।
लक्ष्यों को पूरा करने का दबाव आप पर बना रहेगा।
आप जी तोड़ मेहनत करने के बाद भी अपने
अधिकारियों को खुश नहीं कर पाएंगे। 14 मार्च से 15
अगस्त के बीच शनि वक्रीय होकर स्वास्थ्य संबंधित
परेशानियां उत्पन्न करेगा। पारिवारिक दृष्टि से
2015 आपके लिए ठीक रहेगा। परिवार में मांगलिक
प्रसंग हो सकता है। बॉस के साथ तालमेल का अभाव
रह सकता। विरोधियों से सावधान रहें तो बेहतर
रहेगा।
उपाय- शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना व
पूजन करें। इसके बाद प्रतिदिन इस यंत्र की विधि-
विधान पूर्वक पूजा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
प्रतिदिन यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीप जलाएं।
नीला या काला पुष्प चढ़ाएं ऐसा करने से लाभ
होगा।
---------------------------------------------
--------------------------------------
धनु राशि- 2015 में धनु राशि पर
शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव रहेगा, जिसके चलते
स्वास्थ्य में निराशा व नकारात्मकता रहेगी। कोई
पुराना रोग फिर से उभर सकता है। नौकरी व व्यापार
में स्थितियां आपके पक्ष में नहीं रहेंगी। बिजनेस
पार्टनर आपको धोखा दे सकता है।
कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखें। मित्र व
सहयोगी आपकी सहायता करेंगे। घर के किसी सदस्य
का स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है। किसी से कर्ज
लेना पड़ सकता है। कुल मिलाकर
शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव व्यापार, नौकरी,
घर-परिवार, स्वास्थ्य सभी पर दिखाई देगा।
उपाय- शनिवार के दिन किसी हनुमान मंदिर में
जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनि दोष
की शांति के लिए हनुमानजी से प्रार्थना करें।
बूंदी के लड्डू का भोग भी लगाएं।
---------------------------------------------
------------------------------------
मकर राशि- साल 2015 मकर राशि वालों के लिए
उन्नति देने वाला रहेगा। इस साल आपको कोई शुभ
समाचार भी मिल सकता है। शनि इस वर्ष
आपकी राशि में एकादश स्थान में गतिशील रहेंगे। 14
मार्च से 15 अगस्त के बीच शनि वक्र स्थिति में आपके
लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। इस दौरान वाहन
सावधानी से चलाएं। मित्रों व
सहयोगियों का सहयोग मिलेगा। पैसों का उतार-
चढ़ाव बना रहेगा। घर-परिवार का वातावरण आपके
अनुकूल रहेगा।
उपाय- शमी वृक्ष की जड़ को विधि-विधान पूर्वक
घर लेकर आएं। शनिवार के दिन श्रवण नक्षत्र में
या शनि जयंती के दिन किसी योग्य विद्वान से
अभिमंत्रित करवा कर काले धागे में बांधकर गले
या बाजू में धारण करें। शनिदेव प्रसन्न होंगे
तथा शनि के कारण जितनी भी समस्याएं हैं,
उनका निदान होगा।
---------------------------------------------
--------------------------------------
कुंभ राशि - 2015 में शनि आपकी राशि से दसवे भाव
में चलायमान रहेगा। शनि का यह परिभ्रमण आपके
लिए शुभ फल देने वाला रहेगा। आपके आय के स्त्रोत बढ़
सकते हैं। व्यापार बढ़ाने की जो योजना काफी समय
से बना रहे हैं, उसे साकार करने का समय आ गया है।
आर्थिक रूप से भी यह साल आपके लिए
अच्छा ही रहेगा। मित्र आपको भरपूर सहयोग देंगे।
शनि की वक्र स्थिति (14 मार्च से 15 अगस्त) में कोई
बुरा समाचार मिल सकता है। इस दौरान स्वास्थ्य
का भी ध्यान रखें। सरकारी नौकरी वाले
लोगों को काम में लापरवाही बरतने पर नुकसान
हो सकता है
उपाय- शनिवार के दिन बंदरों और काले
कुत्तों को लड्डू खिलाने से भी शनि का कुप्रभाव कम
हो जाता है अथवा काले घोड़े की नाल या नाव में
लगी कील से बना छल्ला धारण करें।
---------------------------------------------
-----------------------------------------
मीन राशि- इस साल शनि आपकी राशि से नवम भाव
में चलायमान रहेगा। भाग्योदय व उन्नति के अवसर
आपको इस साल मिल सकते हैं। जो काम आप हाथ में
लेंगे, उसे पूरा करके ही दम लेंगे। इस साल परिश्रम के
साथ-साथ भाग्य भी आपका साथ दे रहा है।
व्यापार में विस्तार को जो योजना आपने बनाई है,
वह पूरी हो सकती है। नौकरी में आगे बढऩे के अवसर
मिलेंगे। किसी महत्वपूर्ण कार्य की योजना बनाएंगे।
शनि की वक्र स्थिति (14 मार्च से 15 अगस्त) के
दौरान शत्रु आपके विरुद्ध षडयंत्र रच सकते हैं।
उपाय- चोकर युक्त आटे की 2 रोटी बनाएं। उनमें से एक
पर तेल और दूसरी पर घी लगा दें। घी वाली रोटी पर
थोड़ा मिष्ठान या शक्कर रखकर काली गाय
को खिला दें तथा दूसरी रोटी काले कुत्ते
को खिला दें और शनिदेव का स्मरण करें।
Comments
Post a Comment