Posts

What are some of the most important things that we should be informed about in life?

When I was growing up, the friends I hung out with were trash talkers. The books I read was trash fiction. I was stupid and followed what each of them said blindly. So I got all my life lessons from doing stupid stuff, and falling flat on my face. My friends and I made plans like robbing a video store (genius, right?) to make more money. We even organized a reunion of old class fellows to get the hot chicks in our college to like us (they obviously didn’t). Our other ‘genius’ plans were equally harebrained. Thankfully we never got in serious trouble, since most of our plans died before the end of the night. I can tell you though that in my short time on this blue dot, I’ve picked up a few things. These are what I’ll share with you today. It won’t be the ‘endall’ for things you should know about life, but it will be enough to keep you from falling on your face. How Did I Pick Up These Life Lessons? By analyzing the things I screwed up in my own life. By observing other people falling on...

how to wake your fortune | सोये भाग्य को जगाने क उपाय

जय माता दी ।। ========================== अगर भाग्य साथ नहीं दे रहा है काम रुक रुक के बन रहे है। तो देखिए अपनी कुंडली में भाग्य का मालिक कोनसे देवता हैऔर निम्न उपाय से उन्हें प्रसन्न करिये।।!! यदि बुध भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 1. तांबे का कड़ा हाथ में धारण करें। 2. गणेश जी की उपासना करें। 3. गाय को हरा चारा खिलाएं। यदि शुक्र भाग्येश होकर फलदायक न हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। 1. स्फटिक की माला से ओम शुक्र देवाय नमः की एक माला का जप करें। 2. शुक्रवार को चावल का दान करें। 3. लक्ष्मी जी की उपासना करें। भाग्येश चंद्र को अनुकूल करने के लिए निम्नलिखित उपाय करें। ॐ श्रां: श्रीं: श्रौं: सः चंद्रमसे नमः का जप करें। 2. चांदी के गिलास में जल पिएं। 3. शिव जी की उपासना करें। यदि गुरु के कारण भाग्य साथ न दे रहा हो तो निम्नलिखित उपाय करें। 1. विष्णु जी की आराधना करें। 2. गाय को आलू में हल्दी लगा कर खिलाएं। 3. गुरुवार को पीली वस्तुओं का दान करें। भाग्येश शनि को मजबूत करने के लिए निम्न उपाय करें। 1. काले वस्त्रों तथा नीले वस्त्रों को यथा संभव न पहनें। 2. शनिवार को ...

कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)

भाग्येश अगर ठीक नही है तो उपाय करने होगे :भाग्येश को अनुकूल करने के लिये जो ग्रह भाग्येश है उसका उपाय करना चाहिए।यदि भाग्येश सूर्य को प्रबल करना है तो निम्न उपाय करें। भाग्येश सूर्य: यदि सूर्य भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। घर की पूर्व दिशा वास्तुशास्त्र अनुसार ठीक करें। भगवान विष्णु की आराधना करे । बंदर, गाय को भोजन कराएं। सूर्य को अर्घ्य देना। ताम्र पत्र में शुद्ध जल ,लाल पुष्प ,लाल चन्दन या कुषा डालकर सूर्य को "ॐ घ्रिणी सूर्याय नमः" से अर्घ्य दें . लाल चन्दन या केशर का तिलक लगायें. रविवार का व्रत रखना चाहिए । मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलना चाहिए । पिता का सम्मान करना चाहिए । आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए । गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए । तांबा, गेहूं एवं गुड़ का दान करना चाहिए । कार्य पर जाने के समय मीठा खाकर कर जावे । ॐ घृणी सूर्याय नमः जाप करें। गाय का दान करना चाहिए.। गाय को गेहुं और गुड़ मिलाकर खिलाना चाहिए . गाय की सेवा करनी चाहिए । सुबह उठकर सूर्य देवता को अध्र्य देना चाहिए . गुड़, सोना, तांबा और गेह...

who is ahead in this race : your dreams or you

The whole journey of life is a process of catching up with something that was never there in the first place. What you are trying to reach always seems to be just out of reach. Very few among you can really understand this. Take a few moments to reflect on the dreams of your childhood. What did you really want when you were a child? What were your dreams about? What filled your young imaginations? Did any of those dreams ever come true? There is a part of you that clearly knows the answer to this question and it is of course not your mind. Life always seems to be a step ahead of you isn’t it? You desire for something with all your heart and put in the necessary effort to attain it. And from the very moment of attaining it, you start losing interest in it. It doesn’t matter how small or big your dreams are, they are always just beyond your reach. This doesn’t mean that dreams don’t come true. In fact it is only your strongest dreams and desires that become your reality. And yet it is th...

शराब छुड़वाने का अचूक टोटका

शराब एक सामाजिक बुराई है। शराब न सिर्फ एक व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार को नष्ट कर देती है। शराब की लत जिसे लग जाती है उसका जीवन खराब हो जाता है। तंत्र शास्त्र के अतंर्गत ऐसे कई टोटके हैं जिनसे शराब की लत को छुड़वाया जा सकता है। उन्हीं में से एक यह भी है- टोटका शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को सुबह सवा मीटर काला कपड़ा तथा सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर इन दोनों को एक-दूसरे के ऊपर रख दें। इस पर 800 ग्राम कच्चे कोयले, 800 ग्राम काली साबूत उड़द, 800 ग्राम जौ एवं काले तिल, 8 बड़ी कीलें तथा 8 सिक्के रखकर एक पोटली बांध लें। फिर जिस व्यक्ति की शराब छुड़वाना हो उसकी लंबाई से आठ गुना अधिक काला धागा लेकर एक जटा वाले नारियल पर लपेट दें। इस नारियल को काजल का तिलक लगाकर धूप-दीप अर्पित करके शराब पीने की आदत छुड़ाने का निवेदन करें। फिर यह सारी सामग्री किसी नदी में प्रवाहित कर दें। जब सामग्री दूर चली जाए तो घर वापस आ जाएं। इस दौरान पीछे मुड़कर न देखें। घर में प्रवेश करने से पहले हाथ-पैर धोएं। शाम को किसी पीपल के वृक्ष के नीचे जाकर तिल के तेल का दीपक लगाएं। यही प्रक्रिया आने वाले बुधवार व शनिवार को फिर दोहराएं। इ...

वास्तु के अनुसार शौचालय एवं स्नानघर ( vastu tips for bathroom and toilet location )

आज कल घरों में बाथरूम और टॉयलेट एक साथ होना एक फैशन बन गया है लेकिन इससे घर में प्रबल वास्तुदोष उत्पन्न होता है। इस दोष के कारण घर में रहने वालों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। पति-पत्नी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के बीच अक्सर मनमुटाव एवं वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है। धन का अनावश्यक व्यय होता है । परिवार का कोई भी सदस्य चिंतामुक्त नहीं रहता है वास्तु शास्त्र के प्रमुख ग्रंथ विश्वकर्मा प्रकाश में बताया गया है कि ‘पूर्वम स्नान मंदिरम्’ अर्थात भवन के पूर्व दिशा में स्नानगृह होना चाहिए। शौचालय की दिशा के विषय में विश्वकर्मा कहते हैं ‘या नैऋत्य मध्ये पुरीष त्याग मंदिरम्' अर्थात दक्षिण-पश्चिम दिशा के मध्य में पुरीष यानी मल त्याग का स्थान होना चाहिए। बाथरूम और टॉयलेट एक दिशा में एक साथ होने पर वास्तु का यह नियम भंग होता है। कारण:-- स्नानघर में चन्द्रमा का निवास होता है तथा शौचालय में राहु का निवास होता है । इन दोनों के एक साथ होने पर चन्द्र ओर राहु का ग्रहण दोष बन जाता है । चन्द्रमा मन ओर जल है ओर राहु काली छाया ओर विष है । जब स्नानघर के जल में विष का प्रभाव होगा तो उ...

लक्ष्मी प्राप्ति के टोटके ( some occult methods for wealth )

दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर से सात बार अगरबत्ती को एन्टी क्लाॅक वाइज घूमा कर उमसें अपनी कल्पना से ईश्वर की प्रार्थना से धन की बरकत के बारे में सोचें और फिर उसे अपने पर्स में छिड़क लें। बची हुई दालचीनी पाउडर को घर के मंदिर में ही रख दें और हर दूसरे तीसरे दिन यही क्रिया दोहरायें। आपका पर्स ईश्वर की कृपा से भरा रहेगा। एक साबुत दालचीनी का रोल ले लें। उसके अंदर कोई भी एक नोट रोल करके डाल दें तथा उसके ऊपर से 3 बार मौली लपेटकर गांठ लगा दें तथा ईश्वर से प्रार्थना करें कि आपके कार्यालय या घर में धन की कमी न रहे। ऐसा करने के बाद उसे कार्यालय या घर के बाहर लटका दें। इसे पर्स या धन स्थान में भी रख सकते हैं। ये टोटका आपको गुरुवार को करना है। साबुत सूखा धनिया शुक्ल पक्ष के किसी भी मंगलवार अथवा गुरुवार को एक मिट्टी के बर्तन में इक्कीस रुपये के सिक्के डालकर ऊपर से मिट्टी डालें फिर धनिया डालकर हल्के हाथ से मिक्स कर दें और थोड़ा सा पानी डाल दें। ऐसा करने के बाद बर्तन को उत्तर दिशा में रख दें और रोज थोड़ा पानी डालें। जब धनिया उसमें से पूरी तरह निकल आये तब उसे तोड़कर उपयोग में ले आएं तथा सिक्के निकाल कर ला...