कैसे भाग्य को मजबूत करे ( HOW TO STRENGTHEN YOUR LORD OF FORTUNE)
भाग्येश अगर ठीक नही है तो उपाय करने होगे :भाग्येश को अनुकूल करने के लिये जो ग्रह भाग्येश है उसका उपाय करना चाहिए।यदि भाग्येश सूर्य को प्रबल करना है तो निम्न उपाय करें। भाग्येश सूर्य: यदि सूर्य भाग्येश होकर अच्छा फल देने में असमर्थ हो तो निम्न उपाय करने चाहिए। घर की पूर्व दिशा वास्तुशास्त्र अनुसार ठीक करें। भगवान विष्णु की आराधना करे । बंदर, गाय को भोजन कराएं। सूर्य को अर्घ्य देना। ताम्र पत्र में शुद्ध जल ,लाल पुष्प ,लाल चन्दन या कुषा डालकर सूर्य को "ॐ घ्रिणी सूर्याय नमः" से अर्घ्य दें . लाल चन्दन या केशर का तिलक लगायें. रविवार का व्रत रखना चाहिए । मुंह में मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलना चाहिए । पिता का सम्मान करना चाहिए । आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करना चाहिए । गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए । तांबा, गेहूं एवं गुड़ का दान करना चाहिए । कार्य पर जाने के समय मीठा खाकर कर जावे । ॐ घृणी सूर्याय नमः जाप करें। गाय का दान करना चाहिए.। गाय को गेहुं और गुड़ मिलाकर खिलाना चाहिए . गाय की सेवा करनी चाहिए । सुबह उठकर सूर्य देवता को अध्र्य देना चाहिए . गुड़, सोना, तांबा और गेह...