Posts

Showing posts from June, 2015

CHANGE YOUR HABBITS AND CHANGE YOUR PLANETS EFFECT

ग्रहों की शान्ति के उपाय : आदत बदले और कुंडली के ग्रह बदले : आदतो का सम्बन्ध ग्रहों से होता है। तो आप अपनी आदत बदल कर ग्रहों के खराब असर को कम कर सकते हैं। ग्रह और आदत : राहू का असर : घर मे व्यक्ति , मेहमान , काम करने वाला: पानी पिलाने से राहू कुंडली मे ठीक हो कर , बुरे प्रभाव को कम कर के सुख-संपत्ति प्राप्त कराता है। राहू और शनि असर : कुंडली मे राहू और शनि को ठीक करने के लिए घर और बिस्तर को अस्त-व्यस्त न रहने देवे । सुबह उठते ही अपने बिस्तर की सलवटें ठीक करे तथा चादर और तकिया ठीक जगह पर रखे। बिखरी हुई चीजों को ठीक जगह पर रखे।राहू और शनि का कुंडली मे बुरा प्रभाव को कम होता है। सूर्य का असर: थूकने की आदत से सूर्य खराब होते है और यश, सम्मान कमी लाता है। तो सूर्य का नकारात्मक प्रभाव ठीक करने के लिए सिर्फ वाश बेसिन में ही थूकने की आदत डाले ताकि उनकी मान- प्रतिष्ठा बनी रहे । सूर्य, शुक्र, बुध, चन्द्रमा का असर : घर मे पौधों लगाने से सूर्य, शुक्र, बुध, चन्द्रमा ठीक होता है। उनकी देखभाल ठीक से करना चाहिए । शारीरिक बीमारियां ठीक होती है। मंगल का असर : रसोई में सफाई करने की आदत रहने से मंगल ग्रह...