Signs of Pitra dosha
क्या आपने कभी सोचा है की ऐसा क्यों होता है जैसे :-------- किसी धार्मिक स्थान पे दर्शनों के लिए गए और रास्ते में एक्सीडेंट हो जाना किसी धर्म स्थान पे गए और पीछे से चोर घर साफ़ कर गए घर में ख़ुशी का माहोल बना यानि लड़के की सगाई की और और घर में कोई बीमार या किसी की मौत या कारोवार चोपट लड़के के जन्म के बाद कोई बीमार या मोत या कोई और परेशानी जैसे हस्पताल कोट कचहरी के चकर लड़ाई झगड़ा आदि मकान बनाना शुरू ही किया था और कोई परेशानी खड़ी हो गई जैसे जैसे माँ बाप या कोई बच्चा बीमार या किसी की मौत हो जाना नई गाड़ी लेकर आ रहे रास्ते में ही एक्सीडेंट और किसी न किसी की मौत हो जाना अचानक घर में किसी की मौत होना अचानक किसी को हस्पताल जाना पड़ जाये अचानक ही किसी को जेल जाना पड़ जाये सगाई के तुरंत बाद लड़का या लड़की बीमार या दोनों में से किसी का एक्सीडेंट बच्चा पेट में आते ही पिता बीमार या जेल या कारोवार चोपट शादी के तुरंत बाद घर में किसी बड़ी आफत का आना जैसे आपने कई बार सुना होगा या अखवारों में पड़ा होगा की दूल्हे की कार का एक्सीडेंट हो गया दूल्हा या दुल्हन मर गई और बाकी किसी को खरोंच भी नहीं आई ज्योतिष वो विद्या...